
HARYANA NEWS: हरियाणा के यमुनानगर के जीएन जी गर्ल्स कॉलेज में सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण और डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ वितरण का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कृषि मंन्त्री कंवरपाल रहे। इस अवसर पर यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा विशिष्ट अतिथि रहे। कृषि मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है और उसी दिशा में लगातार कदम उठाए जा रहे है।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण योजना के 4215, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना के 512 तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना लाभ वितरण योजना के 451 लाभार्थियों को करोड़ों रुपये की सौगात के प्रमाण पत्र वितरित किए।
गरीबों को सीधा लाभ मिल रहा है- कंवरपाल गुर्जर
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार देश और प्रदेश के गरीब, शोषित, वंचित व पीडि़त को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है। सरकार द्वारा गरीब परिवारों के हितों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिनका गरीबों को सीधा लाभ मिल रहा है।
Leave a comment