HARYANA: हम हरियाणा में नई शिक्षा नीति को 2025 तक पूरी तरह से लागू कर देंगे- गृह मंत्री अनिल विज

HARYANA: हम हरियाणा में नई शिक्षा नीति को 2025 तक पूरी तरह से लागू कर देंगे- गृह मंत्री अनिल विज

अंबाला:  हरियाणा के गृहस्वास्थ्य एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार नई शिक्षा पर चिंता कर रही है और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई शिक्षा नीति सन् 2020लागू की गई थी जिसे 2030तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य है। मगर, हमने हरियाणा में फैसला किया है कि हम हरियाणा में नई शिक्षा नीति को 2025तक पूरी तरह से लागू कर देंगे।

विज मंगलवार को अम्बाला छावनी के एसडी कालेज के सभागार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा नई शिक्षा नीति में बहुत बदलाव होना है और विद्यार्थियों को भिन्न-भिन्न विषय लेने का अधिकार नई नीति में होगा। उन्होंने कहा कि पहले हम गुलाम थे और अंग्रेजों को केवल आफिस का काम करने के लिए क्लर्क चाहिए थे और अंग्रेजों ने हमें केवल यहीं सिखाया। मगर, आजादी के 50-60 साल बाद भी यही शिक्षा नीति चलती रही, लेकिन आज पहली बार सरकार ने सोचा की देश को आगे बढ़ाने के लिए नई शिक्षा चाहिए और इसी वजह से यह नीति बनाई।

हरियाणा सरकार नई शिक्षा नीति में कई नए पहलुओं को शामिल कर इस नीति को लागू करेगी और हम दृढ़ निश्चय से एक मजबूत एवं श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए हम आगे बढ़ेंगे। वहीं, समारोह में गृह मंत्री विज ने कालेज के 207 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया एवं कालेज गतिविधियों के लिए एसडी कालेज प्रबंधन को 20 लाख रुपए देने की घोषणा की।

Leave a comment