
चंडीगढ़: 9 जिलों में पंच-सरपंच के लिए वोटिंग जारी है। पहले चरण में आज 28,575 पंच-सरपंच चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। सुबह 12 बजे तक नौ जिलों में 36.0 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। नूंह जिला वोटिंग में पांच घंटे बाद भी सबसे आगे। यहां 42.4 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं।
भिवानी में अब तक 23.2 फ़ीसदी मतदान हुआ है। झज्जर में अब तक 23 फ़ीसदी मतदान हुआ है। जींद में अब तक 26.3 फ़ीसदी मतदान किया जा चुका है। कैथल में अब तक 26.4 फ़ीसदी मतदान हुआ है। महेंद्रगढ़ में अब तक 25 फ़ीसदी मतदान हुआ है। नूंह में अब तक 31 फ़ीसदी मतदान किया जा चुका है। पंचकूला में अब तक 29.6 फ़ीसदी मतदान किया गया। पानीपत में अब तक 25.3 फ़ीसदी मतदान हुआ है। यमुनानगर में अब तक 24.9 फ़ीसदी मतदान है।
हरियाणा के नूंह जिले चांदड़ाका गांव के बूथ नंबर 65 तक मतदान किया गया है। जिसमें कई लोग घायल हो गए है। साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच गोलियां भी चली है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जिले के एसपी व डीसी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। कुछ देर के लिए मतदान रुका था लेकिन अब जिला प्रशासन की मौजूदगी में मतदान दोबारा से शुरू हो गया है।
Leave a comment