Haryana News: सोनीपत में विपक्ष पर बरसे मनोहर लाल, कहा- अभी मैदान खाली है

Haryana News: सोनीपत में विपक्ष पर बरसे मनोहर लाल, कहा- अभी मैदान खाली है

चंडीगढ़:  हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोनीपत के भाजपा कार्यालय पर पहुंचे और जहां पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में चरखी दादरी के पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस से लगातार आड़े हाथों लिया। वही हरियाणा सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम के अवैध शराब के बयान पर भी पलटवार किया है।

मनोहर लाल ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को पार्टी में शामिल करवाने के बाद बातचीत करते हुए कहा जनता पार्टी एक बड़ा परिवार है और अच्छे आदमी कहीं भी हो सकते हैं और अच्छे आदमी कहीं दूसरी पार्टियों में घुटन महसूस करते हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पद्धति चल रही है। ऐसे में बहुत सारे लोगों की इच्छा रहती है कि बीजेपी में शामिल हो। और जहां पिछले दिनों में भी काफी लोगों ने बीजेपी को ज्वाइन किया है। आज भी पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी ज्वाइन किया है और सभी का मनोहर लाल ने स्वागत किया है।

अरविंद केजरीवाल पर मनोहर लाल ने साधा निशाना  

अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अभी छोटे-छोटे हथकंडे अपना रहे हैं और  दिल्ली में शीला दीक्षित के बेटे द्वारा कही गई बात को बताते हुए कहा कि ने अरविंद केजरीवाल का व्यवहार मुर्गी की तरह है। मुर्गी को जब हाथ लगाया जाता है तो वह अलग-अलग दिशाओं में भागती है। वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब उनसे शराब घोटाले के बारे में बातचीत की जाती है तो वह स्कूल पर आ जाते हैं और वही जब स्कूल के बारे में बातचीत की जाती है तो हॉस्पिटल पर पहुंच जाते। अरविंद केजरीवाल एक जगह पर टिकते नहीं है।

अरविंद केजरीवाल जब चारों तरफ से घिर गए हैं। तो नया विषय छेड़ दिया है, यह किस प्रकार से अपनी शुगर को बढ़ाया जाए। अरविंद केजरीवाल का भी यह एक चालाकी का विषय है और शुगर बढ़कर हॉस्पिटल में एडमिट होना चाहते हैं। आज जेल से सरकार चलाने की बात करते हैं तो कल फिर हॉस्पिटल से सरकार चलाने की बात करेंगे.. वहीं केजरीवाल पर लगातार निशाना साधते हुए कहा इस प्रकार के अच्छे हथकंडे अपनाने से किसी का भला नहीं हो सकता.. बुरा  काम किया है तो उसकी सजा उसे मिलेगी।

दुष्यंत चौटाला पर बरसे मनोहर लाल

जेजेपी नेताओं के द्वारा भाजपा में शामिल होने को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने कहा  यह बात तो मीडिया ही बता सकती है कि जेजे पी का क्या हाल है। दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी की बातों में बहकना  नहीं चाहिए था। आगे सावधान रहना चाहिए। दुष्यंत  चौटाला पर लगातार निशाना साधा  और अवैध शराब को लेकर  पलटवार करते हुए कहा कि इस विषय पर अपना मुंह खोलूंगा  तो अपना ही घर खराब होगा। उनके समय में क्या होता था और अब आज क्या होता है। ये तो दुष्यंत चौटाला ही ज्यादा बता सकते हैं। वहीं दुष्यंत चौटाला के समय में जो होता था उसको लेकर कहा आज यह सारा विषय प्रदेश के मुखिया से बातचीत करेंगे तो आगे की रणनीति बताएंगे दिल्ली का विषय अगर कोई आएगा तो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जरूर संज्ञान लेंगे..

पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर ली चुटकी

वहीं कांग्रेस के प्रत्याशियों की घोषणा न होने को लेकर मनोहर लाल खट्टर ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह एक ऐसा मैच है। इसमें दो टीमों में से एक टीम में 2 महीने से मैदान पर है। अपनी कसरत कर रहे हैं। दूसरी टीम सामने आ नहीं रही है इसमें क्या करें। लेकिन रेफरी एक निश्चित तिथि को अपना रिजल्ट सुनाएगा। लेकिन अभी मैदान खाली है लेकिन चुनाव है। आज मतदान काफी अच्छा हो रहा है। मत पेटिओं  के बारे में पहले कुछ कहना उचित नहीं है। मनोहर लाल ने कहा कि हमारा परिणाम 4 जून को ही सामने आएगा। सोनीपत लोकसभा में चुनाव का माहौल बहुत अच्छा है।

Leave a comment