HARYANA ENCOUNTER: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर को हुए ढेर

HARYANA ENCOUNTER: सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर को हुए ढेर

Sonipat Encounterहरियाणा के सोनीपत के नेशनल हाईवे के नजदीक मुरथल गांव के जंगलों में क्राइम यूनिट कुंडली और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।

सूचना के आधार पर जंगल में पहुंची पुलिस टीममुरथल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के समीप स्थित जंगलों में बदमाशों के छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद क्राइम यूनिट कुंडली और स्थानीय पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से इलाके की घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया।

हिस्ट्रीशीटर समीर मलिक ने पुलिस पर की फायरिंग

पुलिस की घेराबंदी के दौरान हिस्ट्रीशीटर आरोपी समीर मलिक ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। हालात को देखते हुए पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें समीर के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा।

घायल बदमाश सिविल अस्पताल में भर्ती, भाई गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल समीर मलिक को इलाज के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं, मौके से उसके भाई साजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बड़ी वारदात की फिराक में थे दोनों भाई

पुलिस जांच में सामने आया है कि समीर और साजिद दोनों किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने मौके से अवैध हथियार और दो खाली खोल भी बरामद किए हैं।

सितंबर 2025 के ब्लाइंड मर्डर से जुड़ा है मामला

पुलिस के अनुसार सितंबर 2025 में मुरथल थाना क्षेत्र में हुए एक ब्लाइंड मर्डर मामले में हिस्ट्रीशीटर समीर मलिक की संलिप्तता सामने आई थी। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी।

मौके पर कई टीमें, जांच जारी

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर पुलिस की कई टीमें मौजूद रहीं। पूरे इलाके को सील कर जांच की जा रही है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड व नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।

Leave a comment