Haryana News: सोनीपत में शराब ठेकेदारों के बीच खूनी संघर्ष, फायरिंग और लाठीचार्ज में तीन घायल

Haryana News: सोनीपत में शराब ठेकेदारों के बीच खूनी संघर्ष, फायरिंग और लाठीचार्ज में तीन घायल

Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के गांव पीपली में देर रात दो शराब ठेकेदारों के बीच पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग और लाठी-डंडों से मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी खुलेआम पिस्तौल और डंडे लेकर पहुंचे और गली में फायरिंग कर दी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। वहीं, घायलों को खरखौदा से गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है।

पीपली के पूर्व सरपंच रामनिवास ने बताया कि हमला भूपेंद्र दहिया, शराब ठेकेदार वासी सिसाना, और उसके साथ आए 8-10लोगों ने किया। दोनों पक्षों के बीच पुरानी मुकदमेबाजी और आपसी रंजिश पहले से चल रही थी। उन्होंने बताया कि वह अपने पड़ोसी के घेर में बैठे हुए थे, तभी तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर हमलावर पहुंचे और पहले उनके घेर में घुसे, फिर बाहर निकलकर फायरिंग शुरू कर दी।

फायरिंग के दौरान तीन घायल

फायरिंग के दौरान नवीन निवासी पिपली को जांघ में गोली लग गई, जबकि सोनू पुत्र कपूर और भगत पुत्र प्रताप को लाठी-डंडों से चोटें आईं। घायलों को पहले निजी अस्पताल खरखौदा ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

आरोपी कुख्यात शराब तस्कर है- पुलिस

पुलिस के अनुसार, आरोपी भूपेंद्र दहिया एक कुख्यात शराब तस्कर है, जिस पर 30से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह वर्ष 2020में लॉकडाउन के दौरान करीब एक करोड़ रुपये की सीलबंद शराब बेचने के मामले में भी चर्चा में आया था। इसके अलावा, भूपेंद्र और उसके भाई जितेंद्र उर्फ धोला को उसी प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था, जबकि तत्कालीन थाना प्रभारी को भी बर्खास्त किया गया था।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, भूपेंद्र ने वर्ष 2023 में भी रामनिवास पर हमला करवाया था, जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित किया गया और उस पर ₹5,000 का इनाम घोषित किया गया था। बताया जा रहा है कि शराब तस्करी से उसने भारी संपत्ति अर्जित की, जिसमें खरखौदा में उसकी मां के नाम पर एक स्कूल, एक ईंट भट्ठा, रेस्टोरेंट, लग्जरी गाड़ियां और कई संपत्तियां शामिल हैं। वर्ष 2022 में प्रशासन ने उसकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाकर आठ मकान और गोदाम भी गिराए थे।

Leave a comment