
Sonipat Crime: हरियाणा के सोनीपत में दो पक्षों के बीच में जमकर लाठी डंडे और एक दूसरे पर पत्थर बरसाए गए हैं। विवाद पड़ोस के गांव के एक युवक को बचाने से शुरू हुआ। थोड़ी सी कहासुनी से शुरू हुई बात झगड़े और हिंसक मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें दर्जनों लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है। झगड़े में कई लोग घायल हो गए, जिनमें दो गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना राई पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
आपसी कहासुनी के बाद हिंसा में बदला मामला
गांव झुण्डपुर निवासी नौशाद पुत्र सीदे ने थाना राई में दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी ससुराल गया हुआ था इस दौरान उसका भाई घर में मौजूद था। जहां उनके घर के सामने गांव पबसरा के रहने वाले एक युवक को गांव के ही कुछ लोग जमकर पीट रहे थे। जहां युवक अपनी जान बचाने के लिए नौशाद के भाई के घर में घुस गया। जहां नौशाद के भाई ने उसे बचा लिया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।
अगले दिन षड्यंत्र रचकर किया हमला
नौशाद ने बताया है कि अगले दिन सुबह 8:30बजे एक सुनियोजित षड्यंत्र के रूप में उभर कर सामने आई। उन्होंने आरोप लगाया कि इरफान और उसके परिजनों सहित करीब 50लोगों ने मिलकर बैठक की और इसके बाद झगड़ा व मारपीट की योजना बनाई।
लाठी-डंडों से हमला, गर्भवती महिला को भी नहीं छोड़ा
शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपितों ने लाठी-डंडों से लैस होकर उनकी गर्भवती बेटी महक और दामाद शानू के घर पर हमला किया। घर में उस समय केवल महक, शानू और रफीक (महक के दादा) मौजूद थे। महिला महक ने अपने पति को बचाने के लिए उसके ऊपर लेट गई और जहां आरोपी उसे पर पीछे से डंडे बरसाते रहे।आरोप है कि उनकी बेटी महक व पड़ोसी साहिबा, जो स्वयं प्रेग्नेंट हैं,उनपर भी भी चोटें पहुंचाई गईं।
बचाव करने वालों को भी नहीं बख्शा, पूरे मोहल्ले में उत्पात
नौशाद ने बताया कि जब मोहल्ले के अन्य लोग और उनका परिवार झगड़ा रोकने पहुंचा तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। नौशाद, उनके भाई साहीद और उसके लड़के शोएब को लाठी-डंडों से पीटा गया। आरोप है कि आरोपितों ने अन्य घरों में घुसकर भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।
Leave a comment