अभय चौटाला को मिली धमकी पर कुमारी शैलजा ने दिया बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में न ही कोई राजनेता सुरक्षित है

अभय चौटाला को मिली धमकी पर कुमारी शैलजा ने दिया बड़ा बयान, कहा- प्रदेश में न ही कोई राजनेता सुरक्षित है

Haryana News: हरियाणा के कालांवालीनगर पालिका कालांवाली के र्निवाचित प्रधान व नगर पार्षदों को आज एसडीएम कार्यालय में एसडीएम मोहित कुमार ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। एसडीएम द्वारा पहले प्रधान महेश झोरड व उसके बाद नगर पार्षदों को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा व विधायक शीशपाल केहरवाला, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोडी, पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व ओएसडी डॉ केवी सिंह,सहित अनेक कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

शपथ ग्रहण समारोह दौरान सांसद कुमारी सैलजा ने प्रधान व पार्षदों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी मिल जुल कर काम करें, उनका व विधायक का पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को उनसे काफी उम्मीदें है, शहर का विकास किया जाएगा। सांसद ने कहा कि कालांवाली में पीने की पानी की बडी समस्या है उसका समाधान करना मुख्य उदे्श्य है सभी मिल कर समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों ने प्रधान व पार्षदों पर जो विश्वास जताया है उम्मीद है कि वे उस पर खरा उतरेंगे। यही नहीं एक सम्मान विकास करवाया जाएगा किसी से कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।

प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है- कुमारी शैलजा

इस दौरान उन्होंने शहर के विकास के लिए सांसद कोष से नगर पालिका को 50 लाख रूपये की ग्रांट देने की घोषणा की। पत्रकारों द्वारा चौ अभय सिंह चौटाला को मिली धमकी के बारे में सांसद ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नहीं है प्रदेश में न ही कोई नेता सुरक्षित है ओर न ही कोई लोग सुरक्षित है।

 

Leave a comment