HARYANA NEWS: ‘उनकी ऊंगली पकड़ कर उन्होंने संघर्ष किया’ अनूप धानक को लेकर दिग्विजय चौटाला ने दिया बड़ा बयान

HARYANA NEWS: ‘उनकी ऊंगली पकड़ कर उन्होंने संघर्ष किया’ अनूप धानक को लेकर दिग्विजय चौटाला ने दिया बड़ा बयान

HARYANA NEWS: हरियाणा विधानसभा चुनावों के एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए जन नायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रजातान्त्रिक प्रणाली में विश्वास रखने वालों के लिए चुनाव एक त्यौहार हैं और जिसके लिए हरियाणा प्रदेश के लोग एक अक्टूबर को अपने मत का प्रयोग कर्नेगे और जिसका फैसला 4 अक्टूबर को होगा।

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि पिछले साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान बड़े उतार चढ़ाव देखने को मिले। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार में आने पर कुछ वादे तो उन्होंने पूरे किये लेकिन बीजेपी के पीठ पीछे छुरा घोपने के कारण कुछ वादे रह गए। उन्होंने कहा कि बीजेपी का चेहरा अब लोगों के सामने आ गया है अब लोग उन्हें सत्ता से बाहर कर देंगे।

गठबंधन पर बोले दिग्विजय चौटाला

मीडिया से बातचीत में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में अलग अलग मुद्दे होते हैं और हरियाणा में दोनों चुनावों में अलग अलग परिणाम होता है और इस बार भी ऐसा ही होगा। वही टिकटों के जारी किये जाने के सवाल पर दिग्विजय चौटाला ने कहा कि समान विचारधारा वाले कुछ दलों से बातचीत चल रही है उसके बाद ही टिकटों का बंटवारा होगा।

अनूप धानक को लेकर बोले जजपा नेता  

अनूप धानक के पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो उनके पिताजी के राजनितिक शिष्य थे और उनकी ऊंगली पकड़ कर उन्होंने संघर्ष किया। और बीच रास्ते में अगर कोई धोखा दे जाए तो वो उसकी अपनी फितरत है वो इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। उन्होंने कहा कि इन सब बातों की कोई परवाह नहीं कि कोई आये और कोई चला जाये।

वही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दिग्विजय चौटाला ने कहा कि कांग्रेस में तो भगदड़ मची हुई है एक एक सीट के लिए 50-50दावेदार हैं। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि राज्य सभा सांसद कार्तिकेय शर्मा उनके समर्थन के लिए और जो घोषणाए उन्होंने की थी उनके पूरा होने पर उनके अवलोकन के लिए वो कल सिरसा के डबवाली में आ रहे हैं।

Leave a comment