HARYANA NEWS: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे अजय चौटाला का बड़ा बयान, कहा- कई अटकलें सामने आ रही हैं

HARYANA NEWS: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे अजय चौटाला का बड़ा बयान, कहा- कई अटकलें सामने आ रही हैं

HARYANA NEWS: हरियाणा के सिरसा में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एक बार फिर से चौटाला परिवार के एक होने के सवाल पर बोलते हुए कहा कि ये चैप्टर क्लोज हो चुका है। चौधरी ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद परिवार के एक होने की संभावना अब नहीं है।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनके साथ उनके परिवार के रिश्ते रहे हैं और उनको पहली बार देवी लाल ने ही चुनाव लड़वाया था। अजय चौटाला ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया गया बल्कि उनपर दबाव बना कर उनका इस्तीफा लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस इस्तीफे के पीछे कई तरह की वजहों की अटकलें सामने आ रही हैं लेकिन जस्टिस वर्मा का मामला सबसे बड़ा मुद्दा है जिसको जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा में उठाया था।

ईडी की कार्रवाई पर बोले अजय चौटाला

राबर्ट वाड्रा पर की गई ईडी की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में अजय चौटाला ने कहा कि इस तरह की नौटंकी सरकार लोगों की आंखों में धुल झोंकने के लिए करती है। अगर कार्रवाई ही करनी होती तो सरकार ने पिछले 10सालों में भूपेंद्र हुड्डा पर क्या कार्रवाई की जबकि हुड्डा के खिलाफ तो उन्होंने सरे सबूत उन्होंने दिए और सरकार को एक चार्जशीट भी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अभी तक और फिर कांग्रेस कौन से कम हैं उसने भी तो अपने राज में ऐसे ही काम किये हैं लेकिन बीजेपी वाले तो इनके भी बाप है।

वहीं अजय सिंह चौटाला ने कहा कि उनके संगठन को लेकर चलाया जा रहा मेंबरशिप अभियान लगभग 90फीसदी पूरा हो चूका है और जो बाकी है वो भी जल्द ही पूरा कर लिए जाएगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर भी जल्द ही नियुक्तियां की जाएंगी।

 

Leave a comment