
नई दिल्ली : सोमवार को यानि की 21 सितंबर से स्कूल खुल चुके हैं. लेकिन अब वो पहले वाली बात नहीं रहीहै. कल से हरियाणा में भी बच्चे पहले दिन स्कूल गए है. वहीं मुंह पर मास्क और कंधे पर बैग है लेकिन दिल में कोरोना का डर है और साथ ही दो-दो गज की दूरी पर बैठे माहौल कुछ अलग ही लग रहा था.
आपको बता दें कि, अनलॉक 4.0में कोरोना संकट से लगे लॉकडाउन के छह महीने बाद सोमवार से स्कूल खुल गए है. वहीं संचालकों ने तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ी है. हालांकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए कुछ स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने पर सहमति जताई है तो कुछ ने अभी बंद रखने की बात कही है. साथ ही अभिभावकों में भी बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है.
वहीं पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने अनलॉक 4.0 की गाइडलाइन जारी की थी. धार्मिक संस्थानों के साथ स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी गई थी. वहीं नई गाइडलाइन के तहत स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं लगाई जा सकती हैं. छोटी कक्षाएं अभी भी प्रतिबंधित रहेंगी. वहीं स्कूल संचालकों को कोविड-19 से बचाव के लिए सभी इंतजाम करने के आदेश दिए गए थे, जिसका पालन पहले दिन होता हुआ दिखाई दिया है. जितने भी बच्चे स्कूल पहुंचे वो सभी मास्क में नजर आए. उनका तापमान भी जांचा गया और हाथों के सैनिटाइज भी कराया गया. अब हर दिन इसी तरह से स्कूल खुलेंगे और बच्चों पढ़ाई करते नजर आएगे.
Leave a comment