HARYANA NEWS: रोहतक में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

HARYANA NEWS: रोहतक में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां हाईव पर एक कार ट्रक से टकरा गई। इस घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान पुलिस की महिला थानेदार की बाडमेर में कई दिनों से बीमार थी। इलाज के लिए उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती करा दिया। गुरुवार को उनकी मौत हो गई। जिसके बाद परिवार वाले बीती रात 11 बजे शव को लेकर के लिए जयपुर के रवाना हुए। तभी रास्ते में रोहतक जिले के गांव खरकड़ा के पास 152 डी पर एक कार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाल कर हादसे की जांच में जुट गई।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में महिला थानेदार जोगेंद्र कौर की बहन (61) कृष्णा देवी, बेटे (24) कीर्ति निवासी भागखेड़ा व भतीजे सोनीपत जिले के गांव जागसी निवासी (27) सचिन की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार सचिन की मां (45) गंभीर रूप से घायल है।

 

Leave a comment