HARYANA NEWS: रोहतक में हार्दिक राठी के परिवार से मिले पंजाब के सीएम भगवंत मान, प्रशासन से किए कई सवाल

HARYANA NEWS: रोहतक में हार्दिक राठी के परिवार से मिले पंजाब के सीएम भगवंत मान, प्रशासन से किए कई सवाल

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 16 साल के नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक राठी के परिवार से मुलाकात की, जिनकी 25 नवंबर को प्रैक्टिस के दौरान बास्केटबॉल का पोल छाती पर गिरने से मौत हो गई थी।

पंजाब के CM भगवंत मान ने कहा, " कल जो बहुत अप्रिय घटना घटी। 16-17 साल का इस परिवार का बच्चा जो बास्केट बॉल का नेशनल खिलाड़ी था और अभ्यास कर रहा था उस दौरान खराब क्वालिटी के कंस्ट्रक्शन मटीरियल के इस्तेमाल की वजह से एक पोल उस पर गिर गया और लड़के की मौत हो गई। अब आम घरों के बच्चे प्ले ग्राउंड में अभ्यास करने जाते हैं तो वो सुरक्षित वापस भी आएंगे या नहीं? इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? फिर कौन भेजगा ग्राउंड में। इसकी जांच होनी चाहिए। यहां के स्टूडेंट्स ने लखन माजरा में बास्केटबॉल ग्राउंड की हालत के बारे में एक लेटर लिखा था।

मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं- भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने इसके लिए MPLAD फंड से पैसे जारी किए हैं। तो यह पैसा कहां है? मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं, मैं यहां एक स्पोर्ट्स लवर के तौर पर आया हूं। परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए, और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलनी चाहिए। हम परिवार की पूरी मदद करेंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा के रोहतक में 16 साल के नेशनल लेवल के बास्केटबॉल प्लेयर हार्दिक राठी की 25 नवंबर को प्रैक्टिस के दौरान बास्केटबॉल का पोल छाती पर गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे है।

 

Leave a comment