Haryana News: ‘मेरे से मिल कर गई थी, मुझे बोल कर…’ मुन भाकर के पदक जीतने पर बोले भूपेंद्र हुड्डा

Haryana News: ‘मेरे से मिल कर गई थी, मुझे बोल कर…’ मुन भाकर के पदक जीतने पर बोले भूपेंद्र हुड्डा

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि मनु भाकर पिस्टल शूटिंग की अच्छी खिलाड़ी है। इससे पहले भी कई प्रतियोगियों में उन्होंने मेडल जीते है। उन्होंने कहा कि जाने से पहले मेरे से मिल कर गई थी मुझे बोल कर गई थी दादा जी इस बार में मेडल जीत कर जरूर लाऊंगी।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हमारे हरियाणा के और भी खिलाड़ी ओलंपिक में गए हुए है। हमें उम्मीद है वह बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हरियाणा सरकार को खिलाड़ियों के लिए बढ़ावा देना चाहिए। हमारी सरकार में स्कूल लेवल से स्पेट स्कीम शुरू की थी। हमारी सरकार प्रदेश में आने पर फिर से पदक लाओ पद पाओ की नीति शुरू की जाएगी। हरियाणा को खेलों इंडिया का बजट तीन प्रतिशत मिलने पर कहा कि हमारे खिलाड़ी ज्यादा है। हमारे समय में कॉमनवेल्थ में देश के 38 मेडल आए थे। हरियाणा के 22 मेडल आए थे। वहीं ओलंपिक में छ मेडल आए थे। देश का नाम रोशन होना चाहिए।

हुड्डा ने किया बड़ा दावा

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस बीजेपी सरकार का खुद के काम गिनवाने के लिए कुछ नहीं यह हमारे काम गिनवा रहे है। वहां एक डीपीआरओ को सस्पेंड कर दिया। इन्हें तो हरियाणा में कई अधिकारी सस्पेंड करने होंगे। इन्होंने कोई एक पावर प्लांट नहीं लगाया,4800 स्कूल बंद कर दिए,एक खंभा मेट्रो का नहीं लगाया। इनके पास हिसाब देने के लिए कुछ नहीं है। कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिल रहा है इस बार हरियाणा में बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएगी।

Leave a comment