HARYANA NEWS: रोहतक हुड्डा का गढ़ होने पर अभय चौटाला ने कसा तंज, कहा- किसी के बाप की थोड़ी है

HARYANA NEWS: रोहतक हुड्डा का गढ़ होने पर अभय चौटाला ने कसा तंज, कहा- किसी के बाप की थोड़ी है

HARYANA NEWS: हरियाणा के रोहतक में इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया और तमाम कार्यकर्ताओं को जोकि पार्टी छोड़कर नाराज होकर गए थे उन्हें इनेलो में शामिल करवाया। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा करके 25सितंबर को रोहतक की अनाज मंडी में होने वाली ताऊ देवीलाल की सम्मान रैली में पहुंचने का निमंत्रण दिया और कहां कि आप लोग वहां भारी से भारी संख्या में आकर इनेलो पार्टी को मजबूत करें और ताऊ देवीलाल की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।

इस दौरान अभय सिंह चौटाला कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए नजर आए, उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार कह रहा है कि तुम बेशक से कांग्रेस छोड़ दो लेकिन इनेलो मत ज्वाइन करना इसकी जगह बीजेपी ज्वाइन कर लेना, तो हुड्डा से बड़ा बीजेपी का स्पोर्ट्स पर्सन कौन हो सकता है। वह बीजेपी का हमदर्द है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग चुनाव के दौरान दीपेंद्र हुड्डा के साथ जुड़ा हुआ था, इन्होंने सारी हदें पार कर दी, दीपेंद्र हुड्डा ने नौकरी लगाने के रजिस्टर लगा रखे थे, किलोई हल्के में जाकर पूछो, युवाओं को नौकरी देने को लेकर कहते थे कि तुम्हारे बेटे को नौकरी लगाएगी तुम्हारे बेटे की नौकरी लगाएगी। इन्होंने पैसे भी खा लिए और उन्हें भी भेज दिया।

क्यों हुड्डा रोहतक के ठेकेदार हैं...

वहीं रोहतक में सम्मान रैली करने पर हुड्डा द्वारा उठाए गए सवालों पर कहा कि क्यों हुड्डा रोहतक के ठेकेदार हैं क्या, रोहतक हमारा नहीं है। साथ ही बड़े नेताओं द्वारा इनेलो जॉइन करने के सवाल पर कहा कि बड़े नेता से तुम क्या समझते हो मैं सबसे बड़ा नेता हूं, मेरे पार्टी का हर एक कार्यकर्ता बड़ा नेता है।

 

Leave a comment