HARYANA NEWS: हरियाणा के रेवाड़ी में डिनर डिप्लोमेसी पर उपजे विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज मीडिया के सिर ठीकरा फोड़ा और कहा कि 12 विधायकों के रात्रि भोज को मीडिया ने ही राजनीतिक रंग दिया है। विधायकों से ना किसी ने पूछा कि आप रात्रि भोज पर क्यों गए और ना ही सीएम साहब ने मुझे रात्रि भोज पर बुलाने के लिए कहा। यह सब मीडिया का आकलन था। उन्होंने कहा कि सहज सहज कर बेटी आरती सिंह राव के गृह प्रवेश पर सभी को अमंत्रित किया जा रहा है। राव इंद्रजीत सिंह आज रेवाड़ी में स्थित भगवत भक्ति आश्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह और अनिल विज को बुलाने के सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राव नरबीर और अनिल विज अगर आते हैं तो उनका भी स्वागत है। रेवाड़ी के गांव रामगढ भगवानपुर में करीब 3 सप्ताह से 200 बेड के सरकारी अस्पताल को लेकर दिए जा रहे धरने के सवाल पर उन्होंने कहा कि रामगढ़ भगवानपुर गांव के लोगों के साथ अभी कोई वादा खिलाफी नहीं हुई है। अभी तो यह भी तय नहीं है कि अस्पताल आखिर कहां बनेगा तो फिर वादा खिलाफी कैसे हुई, लेकिन रामगढ़ भगवानपुर गांव के लोग अब मेरे से कोई उम्मीद ना करें।
‘मुझे अब मेरे ही मन को टटोलना पड़ेगा’
उन्होंने कहा कि मुझे अब मेरे ही मन को टटोलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल बने तो सबसे अच्छी जगह बने, जिसका सबको फायदा मिले। सेक्टर 18 में पहले से अस्पताल के लिए 5.8 एकड़ जमीन निर्धारित है, जिसका न तो विभाग को पता था और न ही स्वास्थ्य मंत्री को। रामगढ़ भगवानपुर के ग्रामीणों को मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये मेरी छवि को बिगडने की कोशिश है। इसलिए मेरा वहां जाना उचित नहीं है। वैसे भी धरने का राजनीतिकरण कर दिया गया है।
राजस्थान का केमिकल युक्त पानी कतई मंजूर नहीं है- राव इंद्रजीत
राजस्थान के भिवाड़ी से रेवाड़ी के धारूहेड़ा में आने वाले केमिकल युक्त पानी के सवाल पर राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि राजस्थान का केमिकल युक्त पानी कतई मंजूर नहीं है। बरसात का पानी मसानी बैरज में छोड़े, हमें कोई आपत्ति नहीं है।
Leave a comment