Haryana Protest: सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध, सैंकड़ों परिवारों को उजाड़ने पर अमादा सिंचाई विभाग

Haryana Protest: सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध, सैंकड़ों परिवारों को उजाड़ने पर अमादा सिंचाई विभाग

www.khabarfast.com

सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध

ढ़ाणी माहू माइनर में बिछाई जा रही सीमेंट की पाइप

किसानों ने सिंचाई विभाग को ठहराया जिम्मेदार

तोशामनिगाना फीडर से ढ़ाणी माहू माइनर में सीमेंट की पाइप लाइन बिछाने का विरोध जारी है. पांचवें दिन भी आधा दर्जन गांव के लोग धरना प्रदर्शन करते रहे. ग्रामीणों का कहना है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है तो वह, सबसे पहले एसडीएम कार्यालय का घेराव करेंगे और उसके बाद जिला उपायुक्त कार्यालय पर धरना  देंगे.

बता दे कि, माइनर में पाइप डालने का विरोध 8अगस्त से शुरू किया गया था. यह विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि माइनर के साथ-साथ किसानों ने टयूबवेल लगाकर अपने घर बनाए हुए हैं और वहां अपने परिवार और मवेशियों के साथ रहते हैं. माइनर के पास ट्यूबवेल होने के कारण पानी मीठा है. इस पानी से वह अपना और अपने मवेशियों को पिलाकर गुजारा कर रहे हैं.

आपको बताते चले कि अगर माइनर में सीमेंट की पाइप लाइन डाली जाती है, तो इसके आसपास लगे ट्यूबवेलों का पानी पूरी तरह से खराब हो जाएगा और माइनर के आस पास निवास कर रहे लोगों का वहां रहना मुश्किल हो जाएगा. माइनर के पानी के रिसाव के कारण ही भूमिगत जल यहां पर मीठा है. किसानों का कहना है कि माइनर में पाइप डालने से इसके आस पास बसे सैकड़ों परिवार उजड़ जाएंगे. किसानों ने सिंचाई विभाग को सीधे तौर पर इस समस्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

 

Leave a comment