
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में पिहोवा के जीएस फार्म में बीते दिनों एक 75 वर्षीय महिला महेंद्र कौर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पहले बुजुर्ग महिला की मौत का मामला शुरू में हार्ट अटैक माना गया। लेकिन पोस्टमॉर्टम और पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। महिला की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि उसकी बहू ने ही कमरे को लेकर विवाद के चलते गला दबाकर हत्या की थी।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी बहू नरेंद्र कौर को गिरफ्तार कर लिया है।वही आसपास के लोगों ने महेंद्र कौर की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में होने की सूचना पुलिस को दी। परिजनों ने अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी, मगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
थाना सदर पिहोवा के SHO जगदीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या की FIR दर्ज की है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आरोप बहू नरेंद्र कौर को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a comment