
Panipat News: सभी देशवासियों की निगाहें पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल के लिए नीरज चोपड़ा पर टिकी हुई है। 6अगस्त को होने वाले क्वालीफाई मैच के बाद 8अगस्त के फाइनल मैच में नीरज चोपड़ा देश की झोली में पहला गोल्ड मैडल डालने के लिये जी जान से कड़ी मेहनत कर रहे हैं ।
नीरज चोपड़ा के परिवार से बातचीत हुई,तो उनका कहना है कि 31अगस्त को नीरज चोपड़ा पेरिस पहुंच गए थे जहां पर कोच व फिजियोथैरेपी की देखरेख में 7से 8घंटे लगातार अभ्यास कर रहे हैं। टोक्यो ओलिम्पिक से बेहतर तैयारी तो है लेकिन पेरिस ओलिम्पिक का दिमाग पर दबाव अधिक है लेकिन नीरज दवाब में अच्छा प्रदर्शन करते हैं।
प्यार और आशीर्वाद से नीरज अच्छा प्रदर्शन करेगा- नीरज चोपड़ा
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के पिता सतीश चोपड़ा ने कहा कि इस बार भी नीरज से बहुत उम्मीद है। उन्होंने कहा कि देशवासियों के प्यार और आशीर्वाद से नीरज अच्छा प्रदर्शन करेगा। पिता ने कहा कि नीरज कोच व फिजियोथेरेपी की निगरानी में कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब भी नीरज चोपड़ा से बात होती है तो उनका एक ही कहना है कि देश के लिए मैडल जरूर जीतूंगा ।
दिमाग में दबाव तो बना ही रहेगा- नीरज चोपड़ा के चाचा
चाचा भीम चोपड़ा ने कहा कि परिवार वाले बड़े उत्साहित है 6अगस्त को दोपहर को क्वालीफाई मैच जीतने के बाद 8अगस्त के फाइनल मैच की जोर शोर से तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार की तरह इस बार भी आसपास के गांव के लोग मैच देखने आएंगे। जिसकी पूरी तैयारी की जाएगी। भीम ने कहा कि नीरज चोपड़ा का फोकस क्वालीफाई मैच पर है। भीम चोपड़ा ने कहा कि इतने बड़े खेल के अंदर दिमाग पर दबाव तो रहता ही है, परिवार पर भी काफी दबाव रहता है। उन्होंने कहा कि जब तक नीरज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर देता तब तक दिमाग में दबाव तो बना ही रहेगा।
Leave a comment