Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने शहीद मेजर आशीष के परिजनों को दी सांत्वना, कहा- नाम को अमर करने के लिए हरसंभव कार्य करेंगे

Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने शहीद मेजर आशीष के परिजनों को दी सांत्वना, कहा- नाम को अमर करने के लिए हरसंभव कार्य करेंगे

पानीपत: कश्मीर के अनंतनाग में 13 सितंबर को आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष धौंचक के घर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री हेलीपेड से सीधा TDI स्थित शहीद मेजर आशीष के नव निर्मित आवास पर पहुचे।घर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने दु:ख की घड़ी में परिजनों से सांत्वना प्रकट की।

मेजर आशीष भी 19 राष्ट्रीय राइफल्स की सिख लाइट इन्फैंट्री में तैनात थे। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 15 अगस्त को सेना मेडल दिया था। मेजर आशीष की 2 साल की एक बेटी है, उनकी पत्नी ज्योति गृहिणी हैं। उनका परिवार अभी सेक्टर 7 में किराए के मकान में रहता है। मेजर का सपना था कि अपने खुद के घर में रहें, इसलिए उन्होंने TDI सिटी में नया घर बनवाया था।

सीएम मनोहर लाल ने किया दुख प्रकट

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीद मेजर के पिता व पत्नी से दुःख प्रकट किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा शहीद मेजर आशीष का नाम अमर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में पार्क और मुख्य द्वार बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि शहीद मेजर आशीष की प्रतिमा भी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की शहीद के परिवार को 50 लख रुपए व पत्नी को एक नौकरी दी जाएगी।

2015 में हुई थी शादी

बता दें कि मेजर आशीष की शादी 15 नवंबर 2015 को जींद की रहने वाली ज्योति से हुई थी। 4 महीने पहले 2 मई को आशीष अर्बन एस्टेट में रहने वाले साले विपुल की शादी में छुट्टी लेकर घर आए थे। यहां वे 10 दिन रहे और इसके बाद वह ड्यूटी पर लौट गए। उनका परिवार पहले पैतृक गांव बिंझौल में ही रहता था। हालांकि 2 साल पहले वह शहर में शिफ्ट हो गए थे।

Leave a comment