पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन विकास रैली में पहुंचे। सीएम ने पंचकूला को 300 करोड़ से अधिक की सौगात दी।सीएम ने रैली स्थल से कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सीएम थोड़ी देर में ताऊ देवी लाल स्टेडियम में रैली को संबोधित किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राम नवमी की बधाई व शुभकामनाएं दी।
सीएम मनोहर ला ने कहा कि बचपन से देखते आ रहे है छोटे गांव से शहर बनता ध्यान में आया कि हरियाणा की मिनी राजधानी पंचूकला है। जिस गति से यहां विकास होना चाहिए था उस गति से पूर्व की सरकारों ने नहीं किया सबसे पहले गुरुग्राम पहुंच गए। गुरुग्राम हमारी आर्थिक राजधानी बन चुका है। प्रदेश का आधा रेवेन्यू गुरुग्राम से आता है। पंचकूला गुरुग्राम के बराबर बन सकता है। हमने इसका प्रयास शुरू कर दिया है
सीएम ने कहा जून के महीने में ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 10 दिन का एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। मोरनी में अब रविवार व शनिवार की बड़े स्तर पर लोग पहुंचने लगे है। उन्होंने कहा कि 18 प्रोजेक्ट का आज शिलान्यास व उदघाटन किया है। इनकी कीमत 280 करोड़ है। पिंजौर कालका में अर्बन कॉम्प्लेक्स,एचएमटी में फ़िल्म सीटी बनाई जा रही है 60 एकड़ भूमि हमने दे दी है इसका काम शुरू होने वाला है। थापली में वेलनेस सेंटर शुरू हो गया है ।
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि नर्सिंग कॉलेज की योजना बन गई है। बरवाला में इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना एचएसएसाईडीसी की तरफ से की जा रही है।
Leave a comment