‘…कोई डरने की जरूरत नहीं है’ ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर रॉबर्ट वाड्रा ने कसा तंज

‘…कोई डरने की जरूरत नहीं है’ ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर रॉबर्ट वाड्रा ने कसा तंज

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला के गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब रॉबर्ट वाड्रापहुंचे। इस दौरान रॉबर्ट वाड्रा ने माथा टेका, लंगर हॉल में सेवा की और प्रसाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश के धार्मिक दौरे पर हूं। पंचकूला में भी गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में अरदास करने आया हूं। वाड्रा ने पूरे देश में सुख शांति का माहौल रहे और भाईचारे का माहौल रहे यह अरदास की।

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि गुरुघर में प्रार्थना की है कि राहुल और प्रियंका की मेहनत कामयाब हो, देश की जनता उनकी मेहनत को समझें, उन्होंने सबूत दिए हैं जिसे देश की जनता समझे। क्योंकि अगर देश के लोग जागरुक नहीं होंगे तो यह सरकार गलत तरीके से जीतती रहेगी। अगर भाजपा को नही रोका गया तो वो सबको एक दूसरे से लड़वा देगी। ईडी द्वारा करोड़ों रुपए के मामले में चार्जशीट दायर करने पर प्रतिक्रिया देते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि यह 20 साल पुराना मामला है। 24 बार ईडी के सामने पेश हो चूका हूं, मैंने ईडी के सभी सवालों के जवाब दिए हैं।

ये सरकार ईडी, सीबीआई और न्यायपालिका जैसी बड़ी संस्थओं को कंट्रोल कर रही हैं- रॉबर्ट वाड्रा

प्रियंका गांधी के पति के रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनके पास कोई सबूत नहीं है। अगर उनके पास सबूत हैं तो दिखाए मैं देश में ही हूं यहीं हूं। उन्होंने कहा कि जब भी ईडी ने मुझे सम्मन किया है मैं पेश हुआ हूं। मैं ईडी के सभी सवालों के जवाब दे रहा हूं क्योंकि कोई डरने की जरूरत नहीं है कुछ भी छुपाने की जरूरत नहीं है। ये सरकार ईडी, सीबीआई और न्यायपालिका जैसी बड़ी संस्थओं को कंट्रोल कर रही हैं तो कैसे सच्चाई सामने आएगी?

मुझे और सफाई देने की जरूरत नहीं है- प्रियंका गांधी

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "अगर हम जागरुक नहीं होंगे तो यह सरकार गलत तरीके से जीतती रहेगी और चलती रहेगी। मैं ED के पास 24 बार गया हूं। उन्होंने कहा कि मैंने सभी प्रश्नों के जवाब दिए हैं और कोई गलत काम नहीं किया है। वे मुझे सबूत क्यों नहीं दिखाते हैं? वे मुझे जब भी बुलाते हैं, मैं वहां पहुंचता हूं। मुझे और सफाई देने की जरूरत नहीं है।

Leave a comment