
CM Nayab Saini in Palwal: हरियाणा के पलवल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन और नेतृत्व किसानों के लिए खुशहाली और समृद्धि का नया दौर लेकर आया।
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार जैविक खेती को भी बढ़ावा देने का निरंतर काम कर रही है। हरियाणा देश का पहला राज्य जो अपने किसानों की 24 फसलें MSP पर खरीदने का काम करता है। फसल खरीद का भुगतान 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित हो सके इसलिए हरियाणा सरकार ने ई- खरीद एप्लीकेशन की शुरुआत की। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ई खरीद एप्लीकेशन द्वारा घर बैठे ई गेट पास बनाने की सुविधा दी।
पराली न जलाने के लिए किया भुगतान- सीएम
सीएम सैनी ने कहा कि अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे आबियाने को जड़ से खत्म किया। सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र को और बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। पराली न जलाने पर किसानों को 1200 रुपये प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। भावांतर भरपाई योजना के तहत 20 हजार किसानों को 135 करोड रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में जारी किए।
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में बागवानी बीमा योजना भी की गई शुरू जिसमें 46 बागवानी फसलें शामिल की गई। डिजिटल माध्यम से किसानों को योजनाओं का लाभ सरल और तेजी से मिल रहा है। हरियाणा का युवा खेती को नवाचार और व्यवसाय के रूप में अपना रहा है।
Leave a comment