Haryana Nikay Chunav 2025: दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बीजेपी तीसरी बार मैनेज और षड्यंत्र कर सत्ता में तीसरी बार आए

Haryana Nikay Chunav 2025: दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बीजेपी तीसरी बार मैनेज और षड्यंत्र कर सत्ता में तीसरी बार आए

Rohtak News:हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस का रोहतक गढ़ को बचाने में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा लगे हुए है। निगर निगम मेयर और पार्षदों के चुनाव प्रचार में अकेले ही मोर्चा संभाले हुए है। रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुडा ने कई चुनावी संभाएं अपने प्रत्याशियों के लिए की है।इस दौरान सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

हुड्डा ने कहा कि ट्रिपल इंजन की बात बीजेपी वाले कर रहे है। एक इंजन भ्रष्टाचार करता है तो दो इंजन बचाने में लग जाते है।कैसे रोहतक में नगर निगम में अमूरूत योजना में भ्रष्टाचार हुआ इन्हीं के पूर्व में सांसद रहे ने इस भ्रष्टाचार होने की बात कही थी। बीजेपी का मतलब बड़ी झूठी पार्टीजो वायदे करती है चुनाव के समय उसको पूरा नहीं करती है। चुनाव के बाद उन्होंने वायदा किया था कौशल रोजगार और सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वायदा किया था मगर अब चुनाव के बाद उन्हें हटाने का काम यह बीजेपी सरकार कर रही है। मुख्यमंत्री कैसे उड़न खटोले पर सवार हैं यह उनके मंत्री अनिल विज ने कहा है। बीजेपी तीसरी बार मैनेज और षड्यंत्र कर सत्ता में तीसरी बार आए। यह घमंड और अहंकार में है। किस प्रकार से उन्होंने मैनेज कर पांच छ सीट ज्यादा हासिल कर सत्ता में आ गए।

जल्द होगा संगठन का गठन    

वहीं कांग्रेस के नेता बीजेपी ज्वाइन कर रहे है इस पर हुडा ने कहा कि कैसे करनाल में मुख्यमंत्री ने कहा वे कांग्रेस में जरूर थे मगर उन्होंने मदद बीजेपी की चुनाव के समय की यह बात काफी गंभीर है।कांग्रेस के संगठन के गठन को लेकर भी कहा कि अभी नगर निकाय चुनाव चल रहे है चुनाव खत्म होने के बाद संगठन का गठन किया जाएगा।

Leave a comment