
पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला में आज केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पंचकूला में करीब साडे 10 एकड़ में 122 करोड रुपए की लागत से बने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी ( निफ्ट) का शुभारंभ किया । इस अवसर पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर, अंबाला लोकसभा से सांसद रतन लाल कटारिया मौजूद रहे।
इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के तहत नियुक्त हरियाणा के पंचकुला में खोला गया है और यह देश का 17वां निफ्ट इंस्टीट्यूट खोला गया है । मुख्यमंत्री हरियाणा ने कहा कि निफ्ट इंस्टिट्यूट के पहले चरण में प्रदेश सरकार ने इस इमारत के कार्य के लिए पैसे दिए और उन्हें उम्मीद है कि दूसरे चरण के कार्यों के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि निफ्ट इंस्टिट्यूट में पहले चरण में 259 छात्र शिक्षा ले रहे थे और अब करीब 200 छात्र नई एडमिशन लेंगे। उन्होंने कहा कि निफ्ट इंस्टिट्यूट में 20% हरियाणा छात्रों का कोटा होगा और उसके बाद 80% के छात्रों को मेरिट के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा सहित पूरे देश के छात्र यहां पर शिक्षा ले पाएंगे । उन्होंने कहा कि फैशन डिजाइनिंग पुरातन समय से हर युग में बदलता रहा है और हर समय में फैशन टेक्नोलॉजी की एक अपनी अलग महत्व रहा है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा और हरियाणवी एक लंबे विकास के तौर पर उभरे हैं और बीते 8 वर्षों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में हरियाणा ने विकास किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कई बार चर्चा करने के बाद हरियाणा के पंचकुला में निफ्ट इंस्टिट्यूट लाए हैं और मुख्यमंत्री के प्रयासों से ही संभव हो पाया। हरियाणा के गुड़गांव ने सॉफ्टवेयर और आईटी इंडस्ट्रीज अपनी छाप छोड़ी है और पूरे विश्व में गुड़गांव आज जाना जाता है। उन्होंने कहा कि गुड़गांव में विश्व की कंपनियां मौजूद है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा रोजगार का अवसर वस्त्र उद्योग करता है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के निफ्ट में हरियाणा के युवाओं के साथ साथ देशभर के युवाओं को अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सांसद रतनलाल कटारिया द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर की भी मांग की है उस पर भी विचार किया जाएगा।
पंचकूला में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के खुलने से छात्रों में खुशी की लहर देखने को मिली। उन्होंने कहा कि पंचकूला में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी के शुरू होने से उन्हें बेहतरीन अवसर मिलेंगे और चंडीगढ़ के पास होने के कारण आसपास के युवाओं को यहां पर शिक्षा देने का अवसर मिल पाएंगा।
Leave a comment