Haryana News: बीजेपी पर जमकर बरसे दीपेंद्र हुड्डा, कहा- भाजपा के सपने को हम कभी साकार नहीं होने देंगे

Haryana News: बीजेपी पर जमकर बरसे दीपेंद्र हुड्डा, कहा- भाजपा के सपने को हम कभी साकार नहीं होने देंगे

Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और INLD प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के निधन कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "बड़ी दुखद सूचना प्राप्त हुई है। हमारे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का निधन, पूरे हरियाणा प्रदेश के लिए क्षति है। हम ईश्वर से ये ही प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार व उनसे लगाव रखने वाले सभी लोगों को हौसला दे।

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कल जो संसद में हुआ वो मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा का प्रयास था। FIR में जो बातें आईं उसमें कोई सच्चाई दिखाई नहीं देती। भाजपा ने जिस प्रकार से संसद के अंदर बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का तिरस्कार किया, कहीं न कहीं उनके दिल की बात जबान पर आ गई और देश के कोने-कोने तक वो बात पहुंच गई।

भाजपा पर बरसे सांसद दीपेंद्र हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि जिससे देशवासियों को इस बात का ऐहसास हुआ कि अगर भाजपा का 400 पार का नारा साकार हो जाता तो आज संविधान को तोड़ने का काम इस देश की संसद कर रही होती। पूरे देश में आंदोलन शुरू हुआ, जिससे ध्यान भटकाने के लिए ये सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि  संविधान के सिद्धांतों, आदर्शों के लिए हम लड़ते रहेंगे और संविधान को बदलने के भाजपा के सपने को हम कभी साकार नहीं होने देंगे।

Leave a comment