Lok sabha election 2024: ‘गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया है’ हरियाणा में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

Lok sabha election 2024: ‘गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया है’ हरियाणा में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

Rahul Gandhi in Mahendragarh: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर में बदल दिया है। दो तरीके के शहीद होंगे। एक सामान्य जवान या अफसर जिसके परिवार को पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा। दूसरा गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया है।

राहुल गांधी ने कहा कि सेना इसे(अग्निवीर योजना) नहीं चाहती। INDIA की सरकार आएगी, अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे। अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे। हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी।जब हिंदुस्तान का किसान नरेंद्र मोदी से कर्ज माफी मांगता है तो कहा जाता है- कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है। मतलब.. कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है, लेकिन अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों की आदत नहीं बिगड़ती। जिसको जो कहना है कहो, जो लिखना है लिखो। INDIA की सरकार बनते ही हम किसानों का कर्ज माफ करने जा रहे हैं।

लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं पर बात की- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने हजारों किमी की 'भारत जोड़ो यात्रा' की, जहां लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्याओं पर बात की। लेकिन मीडिया में बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की कोई बात नहीं दिखेगी। वहां सिर्फ नरेंद्र मोदी का चेहरा और अंबानी की शादी दिखाई जाएगी।

Leave a comment