
HARYANA NEWS: हरियाणा के लाडवा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संत शिरोमणि श्री सेन जी महाराज जयंती के उपलक्ष में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान सीएम सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महान संत शिरोमणि श्री सेन महाराज की जयंती पर आना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।
सीएम सैनी ने कहा कि इतनी भारी संख्या में पहुंचने पर सभी प्रदेशवासियों का स्वागत और अभिनंदन है। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि सेन भगत जी महाराज ने धर्म और जाति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा की शिक्षा दी। संत शिरोमणि श्री सेन महाराज ने सत्य, अहिंसा और प्रेम का संदेश पूरे समाज को दिया। संत, महात्मा और गुरु हमारी अमूल्य धरोहर और हमारी सरकार ने संत, महापुरुष प्रचार एवं विचार प्रसार योजना शुरू की।
विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपए 4 प्रतिशत ब्याज ऋण पर दिया जाता है- सीएम सैनी
नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछड़े वर्गों के उत्थान और कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। क्रीमी लेयर की सीमा को 6 लाख रुपये से बढ़ा 8 लाख रुपये कर किया। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग के बच्चों के लिए देश में पढ़ाई के लिए 15 लाख और विदेश में पढ़ाई के लिए 20 लाख रुपए 4 प्रतिशत ब्याज ऋण पर दिया जाता है।
किसानों को फसल खराबे का 15 हजार 627 करोड़ रूपया देने का काम किया- सीएम सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत कल महिलाओं के खातों में दूसरी किस्त डाली गई। हमारी सरकार ने पट्टेदार किसानों को मालिकाना हक देने का काम भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों को फसल खराबे का 15 हजार 627 करोड़ रूपया देने का काम किया। लाडवा विधानसभा के विकास कार्यों को गति देने के लिए साढे 16 करोड रुपए के उद्घाटन और शिलान्यास किए।
Leave a comment