HARYANA NEWS: ‘25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ सीएम सैनी ने प्रदेश की जनता को भी किया आमंत्रित

HARYANA NEWS: ‘25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ सीएम सैनी ने प्रदेश की जनता को भी किया आमंत्रित

HARYANA NEWS: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिंजौर में श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित शहीदी यात्रा में शिरकत की। 11नवंबर को पंचकूला जिला से यह नगर कीर्तन विभिन्न स्थानों से होते हुए 24नवंबर को कुरुक्षेत्र की धरती पर समाप्त होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर जी के तप, त्याग, विचार और धर्म के लिए उनकी शहादत को जन-जन तक पहुंचाने का हरियाणा सरकार का प्रयास है। 25नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। मुझे इस पवित्र आयोजन में आने का मिला सौभाग्य यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है। श्री गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता की रक्षा के लिए अपना पूरा जीवन दिया।

गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल अंबाला का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने की घोषणा की

सीएम नायब सैनी ने अंबाला में स्थित गवर्नमेंट पॉलिटेक्निकल अंबाला का नाम गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखने की घोषणा की। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में श्री गुरू तेग बहादुर अनुसंधान पीठ स्थापित की। यमुनानगर में बन रहे मेडिकल कॉलेज का नाम भी श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा है। पंचकूला से पोंटा साहिब मार्ग का नाम भी श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा है। लखनौर साहिब में माता गुजरी देवी के नाम से VLDA कॉलेज बनाने का काम किया। 25 नवंबर को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को आमंत्रित किया।

Leave a comment