HARYANA NEWS: राहुल गांधी के बयान पर मनोहर लाल ने किया पलटवार, कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता है

HARYANA NEWS:  राहुल गांधी के बयान पर मनोहर लाल ने किया पलटवार, कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता है

HARYANA NEWS: हरियाणा के करनाल में केंद्रीय मंत्री मनोहर लालऔरगोपाल कांडा के रानिया सीट पर मनोहर लाल की मेहरबानी वाले बयान को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि स्थानीय तौर पर उन्होंने क्या किया क्या नहीं किया, हमारा समझौता कांडा से हुआ था, कांडा के लिए वहां की सीट छोड़ी गई थी। वो जीत नहीं पाए। विकास बराला की नियुक्ति के सवाल पर मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की सरकार प्रदेश के AG का काम किसे नियुक्त देना किसे नियुक्त नहीं देना।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा गया नरेंद्र मोदी कोई प्रोब्लम नहीं गुबारा बना रखा, है। जिस पर मनोहर लाल ने कहा उनको अखबारों और मीडिया में रहने के लिए कोई न कोईबयानबाजीकरनी होती है। एक बार और बोल गए कोई फर्क नहीं पड़ता है।हरियाणा में बढ़ते क्राइम को लेकर मनोहर लाल से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा इस बात को फैलाया जा रहा है मैने भी सारे आकड़े देखे हैं। दस साल के आकड़ों के अनुसार क्राइम कम हुआ है। लेकिन फिर भी अगर क्राइम होता है तो सरकार और पुलिस की जिम्मेदारी होती है क्राइम को जल्दी से जल्दी ट्रेस करें और क्राइम करने वाले जल्द से जल्द पकड़े जाए, क्राइम करने के कारण बहुत से लोगों के व्यक्तिगत होते हैं।

बिहार में हम जीतेंगे- मनोहर लाल

मनोहर लाल ने अभी जींद में एक घटना हुई है वहा पर दो लोगों की गाड़ी आपस में टकराई और उसके बाद कहासुनी हुई और मर्डर हो गया, इस प्रकार की घटना को उस प्रकार के क्राइम नहीं कहते, व्यक्तिगत विषय ज्यादा होते हैं। बाकी ऐसा कुछ नहीं है। करगिल विजय शहीदी दिवस पर भी मनोहर लाल ने शहीदों के नाम संदेश दिया। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध के अंदर हमारे सैनिकों के विजय हासिल की थी। बहुत से सैनिक उस युद्ध में शहीद हो गए थे उन्हें भी में श्रद्धांजलि अर्पित की।बिहार चुनाव को लेकर मनोहर लाल ने कहा कि वहां भी चुनाव जीतेंगे।

Leave a comment