Karnal Crime: 2 गुटों ने ईंट-पथरों से एक दूसरे पर किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल

Karnal Crime:  2 गुटों ने ईंट-पथरों से एक दूसरे पर किया हमला, इलाके में दहशत का माहौल

Karnal Crime: हरियाणा के करनाल जिले के सदर बाजार के इलाके में 2 गुटों में जबरदस्त झगड़ा हो गया। दो पक्षों में ईंट पथरों से एक दूसरे पर हमला किया। हमले में1 मोटरसाइकिल तोड़ी गई, साथ ही एक मोटरसाइकिल आग के हवाले कर दिया। पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालत पर काबू पाया। मौके में भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है।  

करनाल सदर चौकी इंचार्ज कृष्ण ने बताया कि इलाके में आवारा किस्म के हुड़दंग बाजो द्वारा लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त होने पर हम मौके पर पहुंचे थे। यह वाक्य दो बार हुआ,हम पहले भी आये थे तो आवारा गर्द मौके से फरार हो गए। अब दूसरी बार आये है। पुरानी रंजिश के कारण दो गुटों में झगड़ा हुआ है। दहशत का माहौल बनाते हुए आवारा गर्दो एक मोटरसाइकिल तोड़ दी है और एक अन्य मोटरसाइकिल को जलाया गया है।दो पक्षो के बीच मे झगड़ा हुआ है। अभी साफ तौर पर सामने कोई आ नहीं रहा है। किसी महिला द्वारा बताया गया है पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षो में यह झगड़ा हुआ है। अभी जांच जारी है।

Leave a comment