Haryanan News: रूस में फंसे हैं भारतीय युवा, पुतिन और भारतीय सरकार से परिजनों ने की अपील

Haryanan News: रूस में फंसे हैं भारतीय युवा,  पुतिन और भारतीय सरकार से परिजनों ने की अपील

Haryanan News: हरियाणा के करनाल का 21 वर्षीय अनुज कि जिसकी उम्र 21साल है, जो इसी साल मई महीने में स्टडी वीजा पर रूस गया, इस उम्मीद के साथ वहां जाकर काम मिल जाएगा और वो अपने परिवार की माली हालत को ठीक कर लेगा। उसने 6लाख रुपए एजेंट को दिए, उसने वहां भेज दिया,अनुज पहुंच गया और वहां जिम में काम भी लग गया। लेकिन वहां एक और एजेंट ने बहलाया और कई युवा उसके चुंगल में आए और उन्हें रूस की आर्मी में भर्ती होने के लिए कहा, कई युवा भर्ती हुए और कई ने मना कर दिया।

उन एजेंट ने दोबारा बातों में लगाया और 52लाख का लालच दिया और कहा कि धीरे-धीरे करके खातों में आ जाएंगे, जिसके बाद अनुज भी उनकी बातों में आ गया और रूस आर्मी में भर्ती हो गया, 10दिन की ट्रेनिंग मिली और फिर लड़ाई में भेज दिया। 13अक्टूबर को आखिरी बार घर पर अनुज कि बात हुई थी कि हमें अब रेड जोन यानी फ्रंट लाइन में भेज रहे हैं।जिसके बाद अब तक कोई बात नहीं हुई।कई युवा भारत वापस भी आ गए हैं, जो पहले से वहां फंसे हुए थे। कई युवा अभी भी वहां फंसे हुए हैं जिसमें अनुज भी है और वो मिसिंग है यानि 13अक्टूबर के बाद परिवार से उसकी कोई बात नहीं हुई है।

परिजनों ने पुतिन और भारत सरकार से की अपील

उसके परिवार के लोग अपील कर रहे हैं कि हमारे बेटे को, हमारे भाई को वापस भेजा जाए। उन्होंने प्रयास किए हैं मेल भेजी है, धरने दिए हैं, PMO, एंबेसी से संपर्क किया है,लेकिन अनुज की कोईजानकारी नहीं मिली है। अब राष्ट्रपति पुतिन भारत दौरे पर हैं और अनुज के भाई उनसे हाथ जोड़कर अपील कर रहे हैं कि हमारे भाई को वापस लाने में मदद करें। भारत के रूस के साथ अच्छे संबंध है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि रूस उनकी बात को सुनेगा।

 

Leave a comment