Kaithal Crime: युवक पर चाकुओं से हमला, छह बदमाशों से भिड़े ASI, बचाई जान

Kaithal Crime: युवक पर चाकुओं से हमला, छह बदमाशों से भिड़े ASI, बचाई जान

Kaithal Crime: हरियाणा के कैथल शहर के रेलवे गेट पर बाइक सवार युवक पर कार में आए 6से 7युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के टांगों पर चाकुओं से ज्यादा वार किए। घटना दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। आरोपी वारदात करने के बाद अपनी कार भी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को घायल युवक पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस सीसीटीवी कैमरों व कार के नंबर के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है। घायल युवक की पहचान चौशाला गांव कुलबीर के रूप में हुई है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल कुलबीर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किस रंजिश के तहत युवक पर हमला किया गया है, फिलहाल इसके कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, क्योंकि आरोपी फरार हैं और युक्क की हालत गंभीर है।

सीसीटीवी की मदद से जांच में जुटी पुलिस

सिटी थाना पुलिस जांच अधिकारी रणदीप सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेलवे गेट के पास एक युवक पर हमला हुआ है। मौके से गाड़ी बरामद कर ली गई है, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Leave a comment