Haryana News: रामपाल कश्यप हरियाणा के ही कैथल जिले के निवासी हैं। उन्होंने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, और जब तक व खुद पीएम मोदी से नहीं मिल लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए। हालांकि, जब रामपाल को पीएम मोदी जूते पहना रहे थे, तब उन्होंने उनसे कहा कि भविष्य में कभी इस तरह का प्रण मत करना।
PM मोदी ने खुद ट्वीट किया वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी ने खद ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "यमुनानगर में आज की जनसभा में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मेरी मुलाकात हुई। उन्होंने 14 साल पहले एक शपथ ली थी कि वे मेरे प्रधानमंत्री बनने और मुझसे मिलने के बाद ही जूते पहनेंगे। मैं रामपाल जी जैसे लोगों के प्रति नतमस्तक हूं और उनके स्नेह को भी स्वीकार करता हूँ, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं जो ऐसी शपथ लेते हैं - मैं आपके प्यार की कद्र करता हूं। कृपया किसी ऐसे काम पर ध्यान दें जो सामाजिक कार्य और राष्ट्र निर्माण से जुड़ा हो।
प्रधानमंत्री के लिए क्यों काटा 14 साल का वनवास
रामपाल कश्यप ने बताया कि लालकृष्ण आडवाणी चुनाव हार गए थे। इसके बाद बीजेपी ने पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी को अपना चेहरा बनया था। जिसके बाद मैंने प्रण लिया था कि जबतक नरेंद्र मोदी देश के पीएम नहीं बन जाते और जब तक व खुद पीएम मोदी से नहीं मिल लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे। उनकी कामना पीएम मोदी ने पूरी कर दी।
Leave a comment