वोट चोरी को लेकर विनेश फोगाट का बड़ा बयान, हरियाणा में ही नहीं पूरे देश मे वोट चोरी से बीजेपी ने सरकार बनाने का काम किया

वोट चोरी को लेकर विनेश फोगाट का बड़ा बयान, हरियाणा में ही नहीं पूरे देश मे वोट चोरी से बीजेपी ने सरकार बनाने का काम किया

HARYANA NEWS: राहुल गांधी के खुलासे के बाद कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने वोट चोरी को लेकर बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव से पहले हरियाणा से बिहार के लिए प्रवाशी बिहारियों को भेजा गया। इन बातों का हमें 2से 3महीने पहले पता चला था। हमने अपनी पार्टी के नेताओं के संज्ञान में भी मामला पहुंचाया था। ये भी वोट चोरी का ही माना जा सकता है। पहले चरण का डाटा अभी तक चुनाव आयोग ने नहीं जारी किया है।

कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने कहा कि बिहार मे अगर वोट चोरी नहीं हुई तो इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जिस प्रकार से वोट परसेंट बढ़ा है इससे ये कहा जा सकता है बदलाव होगा। वोट चोरी हुई तो दोबारा फिर राहुल गांधी सबूतों के आधार पर जनता के सामने बात रखेंगे। विधायक विनेश फोगाट ने कहा राहुल गांधी ने सही मुद्दा उठाया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव मे  25लाख वोट चोरी हुए है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकती हूं हरियाणा मे वोट चोरी हुई है। पूरे हरियाणा मे बेल्ट पेपर पर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीत रही थी उसके बाद उल्टफेयर हुवा है।

जुलाना विधानसभा के अंदर भी वोटो के उलटफेर हुए थे- विनेश फोगाट

विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना विधानसभा के अंदर भी वोटों के उलटफेर हुए थे। हर बूथ को भी हम चेक करेंगे। हमें भी शिकायत मिली थी जिस दिन सारे बूथ हमने चेक करके उसके बाद हम भी सबूतों के आधार पर सामने आएंगे। बूथ पर कांग्रेस के एजेंटो ने आवाज क्यूं नहीं उठाई इस पर भी संज्ञान लिया जाएगा। जो एजेंट शहरी है। वो गांव के लोगों को नहीं जानता। महिलाएं घुंघट मे आई उनकी पहचान नहीं हो पाई।  

 

Leave a comment