Julana Road Accident: बस और ट्राले की हु़ई जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत, 27 घायल

Julana Road Accident:  बस और ट्राले की हु़ई जबरदस्त टक्कर, चालक की मौत, 27 घायल

Julana Road Accident:  हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र के किलाजफरगढ़ गांव के पास एनएच 152डी पर बस और ट्राले की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और चालक की गर्दन कटकर ट्राले में जा गिरी। सूचना पाकर जुलाना पुलिस  मौके पर पहुंची और घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया और मृतक चालक को जींद के सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, बस जयपुर से लुधियाना जा रही थी। सवारियों ने बताया कि बस रात को लगभग 10बजे जयपुर से चली थी। जब बस किलाजफरगढ़ गांव के पास पहुंची तो सड़क पर खड़े ट्राले से टक्कर हो गई। टक्कर में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार 27सवारियां घायल हो गई जिनमें 8महिलाएं थी। 17घायल सवारियों को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।

सुबहके समय मच गई चीख पुकार

जैसै ही बस व ट्राले की टक्कर हुई बस में चीख पुकार मच गई। रात के समय लगभग सभी सवारियां सो रही थी। बस डबल स्टोरी होने के कारण उपर सवारियां सो रही थी।दुर्घटना रात को लगभग साढ़े तीन बजे हुई। जैसे ही टक्कर हुई सवारियां नीचे गिर गई और घायल हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के सभी शीशे टूट गए और चालक की गर्दन कटकर ट्राले में जा गिरी। मौके पर पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर चालक को बस से बाहर निकलवाया।

Leave a comment