
HARYANA NEWS: जन नायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जींद में पहुंचे और युवाओं को पार्टी के साथ जोड़ने के लिए आवाज बुलंद की। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आज हरियाणा में नशा व अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे है, कांग्रेस की गुटबाजी कभी खत्म नही होने वाली। दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि जनता को 2024 में गलती का पछतावा हो गया है अब 2029 में जेजेपी की सरकार बनेगी।
जन नायक जनता पार्टी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा कि लोगों मे चर्चा है कि जनता की आवाज खासकर युवाओं की आवाज जेजेपी पार्टी की बुलंद कर सकती है चाहे CET का मामला होया फिर बेरोजगारी का मामला हो,हरियाणा के बीपीएल कार्ड का मामला हो, हरियाणा के लिए पानी सहित सभी मामलों पर केवल जेजेपी पार्टी उठा सकती है।लोगों की भावना जेजेपी की तरफ बढ़ रही है और पिछली बार की गलती का उन्हें एहसास हो रहा है वे मलाल मान रहे है की जेजेपी को कमजोर करके गलती की । जिस भी गांव में जा रहे है सैंकड़ों लोगो की भीड़ हमे आशिर्वाद देने पहुंच रही है।
आज धमकी किसी को भी मिल सकती है- दिग्विजय चौटाला
अभय चौटाला को धमकी मिलने के बारे कहा कि आज धमकी किसी को भी मिल सकती है प्रदेश के हालात इतने खराब हो गए है। पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए और पुलिस कार्रवाई करें।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिन प्रतिदिन मेहनत करेंगे ,संघर्ष करेंगे,लड़ाई लड़ेंगे, लोगों के बीच जाकर गीले शिकवे,मनमुटाव दूर करके 36 बिरादरी के साथ मजबूत सरकार बनायेंगे। 2019 जो कार्य अधूरा छोड़ा गया उसको 2029 में पूरा करेंगे।
कांग्रेस पर कसा तंज
कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि सारे फुटबॉल की तरह लड़ने वाले एक आदमी पर कैसे सहमत हो सकते है। ये काल्पनिक बात है कि मुझे नहीं लगता ये पूरा कर पाएंगे। इन लोगों में एक दूसरे के प्रति विरोध और नाराजगी इतनी ज्यादा है कि ये लोग एक हो ही नहीं सकते।
Leave a comment