
Dushyant Chautala in Jind: हरियाणा के जींद के एक निजी होटल में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने अपनी पहली जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के निर्देश पर हरियाणा के 22 जिलों में सदस्यता अभियान शुरू किया गया। पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आज डॉ. अजय चौटाला भिवानी-दादरी में, नैना चौटाला हिसार में, और उनकी जिम्मेदारी जींद, सोनीपत में लगाई गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आज विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की कि सदस्यता अभियान को बूथ स्तर तक कैसे पहुंचाया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि डॉ. अजय चौटाला द्वारा दिए गए लक्ष्य को कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, "कई लोग जो हमसे दूर चले गए थे, उनकी घर वापसी शुरू हो चुकी है। चौधरी देवीलाल की विचारधारा से जुड़े लोग, जो 1980 और 1990 के दशक में हमसे अलग हुए, उन्हें भी जोड़कर पार्टी को और मजबूत करेंगे।"
युवाओं को पार्टी में लाने पर जोर
युवाओं को पार्टी में वापस लाने के सवाल पर दुष्यंत ने कहा, "एक और एक ग्यारह होते हैं। युवाओं के बिना देश और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन संभव नहीं है। युवा हमारी ताकत रहे हैं। किसान आंदोलन और उसके बाद कुछ युवा हमसे दूर हुए, लेकिन मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में वही युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत बनेंगे।"
हिसार यूनिवर्सिटी में छात्रों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज
हिसार यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए अत्याचार के मुद्दे पर दुष्यंत ने कहा कि जेजेपी ने सबसे पहले इस मुद्दे को उठाया। पार्टी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा और दिग्विजय चौटाला ने धरना स्थल पर जाकर छात्रों का समर्थन किया। इसका नतीजा यह हुआ कि सरकार ने पाँच-छह लोगों को निलंबित किया। उन्होंने माँग की कि इस मामले की पूरी जाँच हो और यदि उप-कुलपति दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें हटाया जाए।
जींद मेडिकल कॉलेज पर देरी की आलोचना
जींद मेडिकल कॉलेज के शुरू न होने पर दुष्यंत ने कहा, "हमने कोविड के बाद इस दिशा में पूरा प्रयास किया था। तीन साल में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम पूरा हुआ और ओपीडी शुरू करने की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी थी। अब देरी सरकार की ओर से हो रही है। एक स्थायी डायरेक्टर नियुक्त किया जाए। डॉक्टरों को डेप्यूटेशन पर अन्य जगहों से लाया जा सकता है या हमारे सिविल अस्पताल के डॉक्टरों को वहाँ भेजा जा सकता है।" उन्होंने आरोप लगाया कि जब तक मेडिकल कॉलेज में स्थायी डायरेक्टर नहीं होगा, रोजमर्रा का काम शुरू नहीं हो पाएगा। उन्होंने कहा, "यह जानबूझकर रोका जा रहा है ताकि कोरियावास मेडिकल कॉलेज को पहले शुरू किया जाए। जींद के लिए बनाया गया शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर आज बर्बाद हो रहा है।"
कांग्रेस पर तंज
कांग्रेस में लंबे समय से जिला अध्यक्ष न होने पर दुष्यंत ने तंज कसते हुए कहा, "मेरी उम्र जितनी है, उसका आधा समय तो हरियाणा में कांग्रेस के पास जिला अध्यक्ष ही नहीं रहा। फूलचंद मुलाना के बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष नहीं बना पाई। न अशोक तंवर ऐसा कर पाए, न उनके बाद कोई और। राहुल गांधी ने तो अपने कार्यकर्ताओं को ‘लंगड़े घोड़े’ की संज्ञा दे दी। इससे छोटी सोच किसी नेता की क्या होगी? हमने चौधरी देवीलाल और ओम प्रकाश चौटाला से यही सीखा है कि कार्यकर्ता ‘जंगी घोड़ा’ होता है, रेस का घोड़ा नहीं।" उन्होंने चेतावनी दी कि अगर राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं को ‘बारात का घोड़ा’ बनाएंगे, तो कांग्रेस की स्थिति और खराब होगी।
जींद को राजधानी बनाने की बात पर दुष्यंत ने कहा, "जेजेपी साढ़े चार साल तक सरकार में हिस्सेदार थी। मेरे पास उप-मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी थी। जींद में पानी की समस्या का समाधान किया गया। बडौदी गाँव में 44 एकड़ में नरवाना से पाइपलाइन के जरिए करोड़ों रुपये की लागत से वाटर वर्क्स बन रहा है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण हुआ। आज जींद से चार राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं। हमारे लिए जींद हमेशा राजधानी थी। जुलाना, उचाना, और नरवाना के हालात देखें, वहाँ पानी की बारी कितने दिन में आती है? किसान आंदोलन के दौरान भी हमने जींद के कार्यों को प्राथमिकता दी।"
Leave a comment