
Dushyant Chautala in Jind: पूर्व उप-मुख्यमंत्री (उप-मुख्य-मंत्री) और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को जींद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आगामी राजनीतिक रणनीति और समसामयिक मुद्दों पर खुलकर बात की।चौटाला ने बताया कि इस बार जननायक जनता पार्टी का 8वां स्थापना दिवस जुलाना में एक विशाल रैली के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर न केवल संगठन में नए साथियों का जुड़ाव होगा, बल्कि जनता को बीजेपी के एक साल के कुशासन के बारे में भी जागरूक किया जाएगा। स्थापना दिवस के बाद, पार्टी पूरे हरियाणा में चुनरी चौपाल और युवा योद्धा जैसे कार्यक्रम जनता के बीच लेकर जाएगी।
हरियाणा के नए डीजीपी के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान की 70प्रतिशत आबादी आज भी गांव में रहती है। अगर गांव का बच्चा पुलिस में भर्ती नहीं हो सकता तो यह बात बिल्कुल गलत है। उन्होंने आंकड़े देते हुए कहा कि आज हरियाणा पुलिस का 95प्रतिशत जवान देहात से आता है। उन्होंने डीजीपी को सलाह दी कि वे छोटे बयान देने से बचें, जो पुलिस बल का मनोबल गिराते हैं।
कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
दुष्यंत चौटाला ने बिहार चुनाव परिणामों पर हैरानी जताते हुए कहा कि पोस्ट बैलेट और ईवीएम के नतीजों में विसंगति दिख रही है। चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में वोट चोरी का काम सबसे पहले कांग्रेस ने किया था, जिसका उदाहरण राई विधानसभा हल्का है। उन्होंने करनाल में हुए ₹60करोड़ के धान घोटाले को गंभीर बताते हुए कहा कि 10 FIR दर्ज होने के बावजूद सरकार ने किसी अधिकारी को सस्पेंड नहीं किया। उन्होंने सरकार से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
Leave a comment