
Jhajjar Road Accident: हरियाणा के झज्जर के गांव भापडोदा के पास डाक कावड़ की पिकअप गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकराने पर हुए सड़क हादसे में करीब चार से पांच कांवड़िए घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए झज्जर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक कावड़िए इलाज के दौरान मौत हुई है।सड़क हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस टीम की मौके पर पहुंची और मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भिजवाया गया।
जानकारी अनुसार, मृतक की पहचान साहिल पुत्र पवन निवासी गांव भदानी जिला झज्जर के रूप में की गई है। मृतक अविवाहित था और खेती-बाड़ी का काम करता था।करीब 6साल पहले बीमारी के चलते हुई पिता की मौत के बाद परिवार का इकलौता कमाने वाला था मृतक और जिसकी एक बड़ी बहन भी है।साहिल गांव की डाक कावड़ में शामिल होकर 29तारीख को हरिद्वार गया था और 1तारीख को हरिद्वार से डाक कावड़ उठाकर अपने गांव भदानी आ रहा था और और जैसे ही डाक कावड़ की पिकअप गाड़ी झज्जर के गांव भापडोदा के पास पहुंची तो संतुलन बिगड़ने से सड़क हादसे की शिकार हो गई इसके कारण पिकअप गाड़ी में बैठे चार से पांच डाक कावड़िए घायल हो गए और एक कावड़िए की। मौत हुई हैl
जांच में जुटी पुलिस
आसौदा चौकी से आए जांच अधिकारी एएसआई मनजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भापडोदा गांव के पास डाक कावड़ की पिकअप गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें एक कावड़िए की इलाज के दौरान मौत हुई है और दो-तीन कावड़िया घायल है। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के चचेरे भाई सोमबीर के बयान पर पिकअप गाड़ी चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया गया है और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है l
Leave a comment