Haryana News: संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में कांग्रेस पार्टी द्वारा झज्जर शहर में संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेस पार्टी की संविधान बचाओ जन आक्रोश रैली में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे। रैली में पहुंचने के बाद सभी कांग्रेसी नेताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने माल्यार्पण किया।
रैली में भाषण के दौरान कांग्रेसी नेताओं ने हरियाणा सरकार पर जमकर बरसे। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर कहा 10 साल के बाद वो क्या कह रहे हैं इस पर किसी को कोई विश्वास नहीं है और 10 साल में उन्होंने क्या किया। इसके आधार पर लोग उनका विश्लेषण कर रहे हैं और भाजपा ने 2014 में जो अपना घोषणा पत्र जनता के सामने रखा था उसको भी पूरा नहीं किया इस घोषणा पत्र को लेकर लोग घूम रहे हैं।भाजपा लोकसभा प्रत्याशियों का लगातार किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा प्रत्याशी विरोध करने वालों को कांग्रेसी बता रहे हैं। इस सवाल पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पूरे प्रदेश के हर वर्ग में सरकार के खिलाफ नाराजगी है।
दीपेंद्र हुड्डा ने लोगों की अपील
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोसली में रोहतक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा का विरोध हुआ वो हम सब ने देखा और उसके बाद रणजीत चौटाला का विरोध हुआ और दुष्यंत चौटाला का विरोध हुआ और भाजपा के सिरसा प्रत्याशी का विरोध हुआ और जेजेपी और बीजेपी के नेताओं का और उम्मीदवारों का विरोध हो रहा है और 5 साल से बड़ी संवेदनशीलता से हर वर्ग में एक नाराजगी है सत्ता पक्ष के घमंड को लेकर और मेरी लोगों से अपील है कि जो ये गुस्सा है इसको अपने दिलों में रखें और इसका इजहार मतदान के दिन बटन दबाकर वोट की चोट से इसका इजहार करें।
प्रजातंत्र में सभी को अपनी वोट मांगने का अधिकार है- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को अपनी वोट मांगने का अधिकार है और मैं समझता हूं कि हर नागरिक गरिमा हर दल के प्रति बनाए रखें और हमेशा से मेरा यह आदर्श रहा है l रोहतक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा के बयानों पर भी किया पलटवार कहा भाजपा प्रत्याशी अपने किए गए कामों को लेकर जनता के बीच में जाएं और वह बताएं उन्होंने रोहतक लोकसभा में क्या काम किए हैं और कितने विकास कार्य करवाए हैं और रोहतक लोक सभा भाजपा प्रत्याशी अरविंद शर्मा बताएं की सांसद निधि खर्च में वो देश के सभी सांसदों से पीछे क्यों है।
Leave a comment