
Haryana News: इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करत हुए हरियाणा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में सरकार की तरफ से केंद्र सरकार के जो 11 साल पूरे हुए उसपर सीएम सैनी ने प्रेसवार्ता की उसमें राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की सराहना की।साथ ही राज्य सरकार की भी सराहना की और बड़े दावे के साथ कहा कि बिना पर्ची बिना खर्ची के हमने रोजगार दिया।लेकिन सच्चाई यह है कि 100 में से 80 पोस्ट पर बाहरी लोगों को भर्ती किया।
अभय चौटाला ने कहा कि CET के पेपर देने के लिए सरल पोर्टल बना रखा है, जिन प्रदेश के बच्चों ने इसमें जाना चाहिए था। वह बच्चे वंचित हो गए।हमारी सरकार से डिमांड है कि 15दिनों का समय और बढ़ाया जाए CET के पेपर का।सबसे ज्यादा अनदेखी अगर किसी वर्ग को जाती है तो वह यूवा और किसान वर्ग है।उन्होंने कहा कि दुनिया में हर यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप दी जाती है। लेकिन HAU के अंदर जिन बच्चों को महीने का 10हजार रुपए स्कॉलरशिप का मिलता था। उसकी स्कॉलरशिप बंद के दी गई।
अभय चौटाला ने कहा कि एशिया की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी HAU है, स्कॉलरशिप बंद करने के बाद बच्चों ने जब वीसी के समक्ष मांग रखी। बात सुनने की बजाय उनपर लाठीचार्ज किया गया।सिक्योरिटी ने तो लट्ठ चलाए ही साथ में पढ़ाने वाले प्रोफेसर ने भी लट्ठ चलाए।जिन बच्चों को चोटें लगी उनकी MLR कटनी चाहिए, साथ ही चीफ सिक्योरिटी और प्रोफेसर को तुरंत सेवा से मुक्त किया जाए।उन्होंने कहा कि जो गरीब घरों के बच्चे यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ते थे, उनकी स्कॉलरशिप बंद कर दी गई। बाद में पैसा उनके खाते डालेंगे। अगर उनके पास पैसे ही होते तो सरकार से मदद ही क्यों लेता।
भाजपा सरकार पर कसा तंज
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि कानून व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, पानी व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प है। गांव में मुश्किल से चार घंटे बिजली मिलती है।कानून व्यवस्था का तो दिवालिया पीट गया।मुझे हैरानी होती है जब मुख्यमंत्री यह कहता है कि हम एक भी गैंगस्टर को सर उठाने नहीं देगे। मू के अपने हल्के नारायणगढ़ में हमारे कार्यकर्ता को मार दिया।
ऐसे में अस्पताल में सफाई कैसे होगी... इलाज कैसे होगा- अभय चौटाला
उन्होंने कहा कि यमुनानगर में 50में से 45जोन ऐसे है जहां कोई भी ठेका नहीं लेना चाहता। गैंगस्टर सरे आम कहते है कि जिसने भी ऑक्शन में हिस्सा लिया उसको गोलियों से भून देंगे।ऐसे हालातों में कोई नई इंडस्ट्री हरियाणा में नहीं आ सकती।रोहतक पीजीआई में कर्मचारी 16 दिनों से हड़ताल में है, जो आश्वासन सरकार देती है उन्हें पूरा नहीं किया जाता। तो ऐसे में अस्पताल में सफाई कैसे होगी इलाज कैसे होगा।
Leave a comment