
HARYANA NEWS: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है। इसके को लेकर नेता प्रतिपक्ष भूपिंदर सिंह हुड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र जो बुलाया गया था उसके लिए हमने कहा था कि समय बढ़ाया जाए मुद्दे बहुत है पर यह विपक्ष को मूकदर्शक बनाना चाहते थे। हुड्डा ने कहा कि जो मुद्दे अविश्वास में हमने उठाए उनका एक भी जवाब नहीं आया।
हुड्डा ने कहा कि यह पहली बार हुआ कि मुख्य विपक्षी दल का एक भी असाइनमेंट मोशन स्वीकार नहीं हुआ। खिलाड़ियों की मौत हुई है। स्टेडियम बेहाल का मुद्दा पर चर्चा नहीं की। अरावली के मामले में हमने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभाव हरियाणा पर पड़ेगा। सबसे ज्यादा पल्यूशन हरियाणा में होगा। उसका कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने कहा कि मनरेगा, धान घोटाला, पल्यूशन अन्य कई मुद्दे जिन पर सत्ता पक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया। मंत्रियों और विधायकोंकी हेट स्पीच पर हमने कॉलिंग दिया था उस पर चर्चा नहीं कार्रवाई नहीं की गई।
SIR पर बोले भुपेंद्र हुड्डा
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नई विधानसभा की इमारत पर कोई संतोषजनक रिप्लाई नहीं मिला।चंडीगड़ अगर हरियाणा की राजधानी है तो हमें कोई जमीन लेने से नहीं रोक सकता। एसवाईएल के मामले में भी हरियाणा सरकार को उनका स्टैंड क्लियर करना चाहिए था। आज तक एसवाईएल के मुद्दे पर पीएम से सर्वदलीय बैठक तक नहीं हो सकी है। उन्होंने कहा कि जब हरियाणा के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है तो आपस में बातचीत का तर्क नहीं रहता। वंदे मातरम् पर हमने कहा कि जिस संविधान के तहत हम विधानसभा में बैठे है उसी संविधान सभा ने उसे मंजूरी दी है। SIRको लेकर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हमने SIR का कभी विरोध नहीं किया। हम कहते है वैलेट पेपर पर चुनाव कराए। सरकर ने एक भी जनहित का फैसला नहीं लिया।
Leave a comment