HARYANA: कोरोना को रोकने के लिए मैदान उतरे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

HARYANA:  कोरोना को रोकने के लिए मैदान उतरे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज

चंडीगढ़:हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नकेल कसने के लिए सूबे के गृह मंत्री अनिल विज सख्ती करने के ऑर्डर दिए हैं. अनिल विज ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सामाजिक संगठनों से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में मास्क बांटने की अपील भी की है. इसी कड़ी में आज मास्क बांटने के कार्यक्रम की शुरुआत खुद गृह मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी से की.

गृह मंत्री विज ने छावनी के बाजारों में खुद लोगों को मास्क वितरित किये और लोगों को जागरूक भी किया. वहीं कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू लगाने पर विज ने कहा है कि वो फिलहाल ऐसा कोई कदम नहीं उठा रहे हैं , फिलहाल लोगों को सख्ती और जागरूक करके ही समझाया जा रहा है. वहीं गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत में SP पर दर्ज हुए मामले को लेकर भी कड़े शब्दों में कहा कि मामले में निर्भीक कार्रवाई होगी फिर चाहे कोई भी ऑथॉरिट हो रही है.

"लॉक डाउन और सख्ती" कोरोना से बचने के ये दो ही तरीके बताने वाले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज अंबाला छावनी में सड़कों पर उतरकर खुद मोर्चा संभाला. विज ने आज छावनी के बाजारों में बिना मास्क घूमने वाले लोगों को मास्क वितरित किए. हरियाणा में सख्ती से कोरोना के नियमों का पालन करवाने के आदेश जारी कर चुके विज ने आज अंबाला छावनी के सदर बाजार में हजारों मास्क वितरित किये और लोगों को जागरूक भी किया.

इस दौरान विज ने कहा कि आज के समय मे सख्ती भी जरूरी है और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना भी जरूरी है. विज ने कहा कि उन्होंने अपनी सभी इकाइयों को बस स्टैंड , रेलवे स्टेशनों पर और जगह जगह जाकर मास्क वितरित करें. वहीं अधिकारियों को चालान के आदेश भी दिए गए हैं.

Leave a comment