Haryana News: हरियाणा के हिसार से पूर्व सांसद चौधरी बृजेन्द्र सिंह का भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस में इसलिए शामिल नहीं हुआ कि मेरा टिकट भाजपामें कटरहा हैं। मुझे मेरी कांग्रेस मे शामिल होने के पहले की मालूम चल गया था कि BJP मुझे टिकट दे रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं पिछले सालसे ही कांग्रेस के संपर्क में रहा था।
चौधरी बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि कई मुद्दों पर मेरी सहमति भाजपाके साथ नहीं थी। वैचारिक मतभेद रहा है। मैंने तभी यह फैसला लिया। चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि यह फैसला पार्टी का होगा। लेकिन में मौजूदा सीटिंग सांसदरहा हूं तो मैं जरूर चाहूंगा की मुझे मौका मिले। अगर मौका मिलता हैं। तो हमारा पलड़ा भारी है।
जजपा लड़ाई में नहीं हैं- बृजेन्द्र सिंह
जजपा को लेकर बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि JJP तो कही भी हिसार में नहीं हैं। हरियाणा में भाजपाऔर कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई हैं। लेकिन प्रदेश मे BJP के खिलाफ मौहल हैं। विजय संकल्प रैली को भी लेकर बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि जल्द ही आएगी कांग्रेस की लिस्ट आएगी। लिस्ट 1हफ्ते में आ सकती हैं।
ED का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है- - बृजेन्द्र सिंह
ईडी की कार्रवाई चौधरी बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि ED का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। इस बार का वोटर चुप है। इस बार किसी लहर पर वोट नहीं होंगे। मतदाता वोट डालकर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार मे कांग्रेस की जीत होगी।
Leave a comment