Hisar Road Accident: हरियाणा के हिसार जिले के कोथ कलां में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां भारी बारिश के कारण एक मकान की छत अचानक गिर गई। मलबे के नीचे दबने से 33 वर्षीय महिला रायशा की मौत हो गई, जबकि उसका पति और तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाल कर तीनों बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
जानकारी के अनुसार, हादसा करीब रात 2 बजे के आसपास हुआ, जब पूरा परिवार गहरी नींद में था। ग्रामीणों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और किसी तरह मलबे में दबे परिवार को बाहर निकाला। सभी घायलों को नागरिक अस्पताल जींद में भर्ती करवाया गया है। मृतका रायशा का शव भी जींद के नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिवार के बच्चों की हालत देख लोगों की आंखें नम हो गई।
भारी बारिश के कारण हुआ हादसा
स्थानीयों लोगों के मुताबिक, मृतका के पति घायल आसीन को गंभीर चोट आई है। रफीना के पैर में ज्यादा चोट आई है, वहीं आरिफ लज़मा भी घायल हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। वहीं मृतका के शव को शवगृह में रखवा दिया है। गांव वालों का कहना है कि पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। लगातार बारिश और नमी के कारण मकान कमजोर हो गया, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
गांव वालों के मुताबिक, आसीन का परिवार बेहद गरीब है। मजदूरी करके परिवार पालन-पोषण करता है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को तुरंत परिवार का आर्थिक मदद करनी चाहिए। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Leave a comment