108 नए अंग्रेजी मीडियम संस्कृति स्कूल खोलने की CM मनोहर लाल ने दी मंजूरी, इस तरह होगा एडमिशन

नई दिल्ली. हरियाणा की सरकार बच्चों का भविष्य उज्जल करने के लिए अहम फैसले ले रही है.. इसी कड़ी में अब हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 108 नए अंग्रेजी मीडियम सरकारी संस्कृति सीनियर सकेंडरी स्कूल और 1000 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक बैग फ्री स्कूल की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है..इन स्कूलों में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा
हरियाणा के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो. बच्चे पढ़ लिखकर प्रदेश का नाम रोशन करें उसके लिए हरियाणा सरकार काफी गम्भीर नजर आ रही है. स्कूलों में हो रही पढ़ाई को लेकर कई नियम बना रही है. अब एक बार फिर से 108 नए अंग्रेजी मीडियम सरकारी संस्कृति सीनियर सकेंडरी स्कूल और 1000 सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक बैग फ्री स्कूल की स्थापना के लिए मंजूरी दी है. इन स्कूलों में प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा. बता दें कि राज्य में पहले से ही 23 सरकार मॉडल संस्कृति सीनियर सेकंडरी स्कूल और 418 बैग फ्री स्कूल पहले से ही चल रहे हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार इन स्कूलों में स्मॉक डिटेक्टर, अग्निशमन उपकरण, सीसीटीवी, सौर ऊर्जा पैनल और भूनिर्माण जैसी बुनियादी सुविधाओं के अलावा, ये सभी संस्कृति मॉडल स्कूल छात्रों के लिए डिजिटल सुविधाओं जैसे डिजिटल कक्षा, प्रोजेक्टर, इंटरैक्टिव व्हाइटबोर्ड, एलसीडी, डिजिटल पोडिय,. क्लाउड आधारित ई-लर्निंग पहल, वाई-फाई और बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम से भरपूर होंगे.
इसके अलावा ये स्कूल पूरी तरह से बैग फ्री होंगे. नए प्राइमरी मॉडल संस्कृति स्कूल पूरी तरह से बैग फ्री होंगे. इसके लिए विद्यार्थियों के लिए यहां लॉकर बनाए जाएंगे, कापी-किताब यहीं पर मिलेंगी. इन स्कूलों की संख्या हर जिले में 40 से 50 होगी. स्मार्ट पढ़ाई के लिए सोलर पेनल के जरिए लाइट की व्यवस्था की जाएगी.
Leave a comment