फरीदाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतिका के परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

फरीदाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मृतिका के परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

Faridabad Crime:हरियाणा के फरीदाबाद में एक विवाहिता की संधि परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। घटना फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सेक्टर तीन की है फिलहाल मृतका के शव का आज बादशाह खान से अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

विवाहिता मंजू देवी के परिजनों ने उसके ही पति द्वारा मारपीट कर हत्या करने के आरोप लगाया। इस मामले में जानकारी देते हुए मृतिका मंजू देवी उम्र 37 वर्ष के भाई दीपक ने बताया कि बीते कल देर शाम उनके जीजा भीम सिंह पुत्र सुरेंद्र निवासी बहबलपुर जो कि फिलहाल बल्लभगढ़ सेक्टर 3 में किराए के मकान में उसकी बहन मंजू देवी के साथ रहता था उसने बताया कि तुम्हारी बहन मंजू ने घर में फांसी लगा ली है जिसे लेकर वह सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल में जा रहा है। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद दीपक अपने परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर जब सेक्टर 8 स्थित निजी अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि उनकी बहन  की मौत हो चुकी है। जब उन्होंने अपनी बहन के शव को देखा तो उसके गले पर निशान थे और चेहरे पर भी चोट के निशान थे जिसके बाद वह सेक्टर 3 स्थित है उनके मकान पर पहुंचे और आसपास जब पूछताछ की तो पड़ोसीयों ने बताया कि उसका जीजा भीम आए दिन उसकी बहन के साथ मारपीट करता था और बीते कल भी दोनों में मारपीट हुई थी।

गला दबाकर की गई हत्या- परिजन

दीपक ने बताया कि पड़ोसियों द्वारा जो उन्हें बताया गया उसे साफ प्रतीत होता है कि उनकी बहन के साथ पहले उनके जीजा भीम ने मारपीट की फिर उसकी गला दबाकर हत्या की है। वहीं दीपक के मुताबिक उसकी बहन ने 2022 में भीम से इंटर कास्ट कोर्ट मैरिज की थी दोनों की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी उसकी बहन फैक्ट्री में काम करती थी और भीम शराब पीने का आदी था इसी के चलते दोनों में आए दिन झगड़ा होता था और भी ठाकुर जाति से है जबकि वह दलित समाज से हैं इसको लेकर भी भी उनकी बहन को जाति सूचक शब्द कहकर प्रताड़ित करता था । फिलहाल उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा कर भीम के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

Leave a comment