HARYANA CRIME: फरीदाबाद में बेखौफ बदमाश! 25 साल के युवक की गोली मारकर हत्या

HARYANA CRIME: फरीदाबाद में बेखौफ बदमाश!  25 साल के युवक की गोली मारकर हत्या

Faridabad Crime: हरियाणा के फरीदाबाद में अपराधियों में किसी को खौफ नहीं है। बदमाशों ने एक 25 वर्षीय सूरज नाम के लड़के की गोलियों से भून कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

पूरा मामला फरीदाबाद के इस्माइलपुर इलाके की शिवम कालोनी का है जहां एक 25 वर्षीय सूरज नाम के लड़के की बदमाशों द्वारा गोली मार ने मामला सामने आया है। इसके सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस टीम तुरंत युवक को अस्पताल ले गई। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृतक घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। तो वहीं मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

25 साल के युवक की गोली मारकर हत्या

वहीं जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि देर रात उसे उसके बड़े भाई का फोन आया था उन्होंने बताया कि सूरज को बदमाशों ने गोली मार दी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तब तक सूरज की मौत हो चुकी थी। सूरज की उम्र 25 वर्ष है और वह प्रॉपर्टी डिलरी का काम करता था। मृतक सूरज के बड़े भाई ने बताया कि सूरज की कॉलोनी के रहने वाले किसी लड़के के साथ किसी बात को लेकर काहा सुनी वह गाली गलौज हो गई थी इसके बाद उन लड़कों ने सूरज को गोली मार कर हत्या कर दी सूरज के पीछे से सर पर बदमाशों ने गोली मारी थी जिसके चलते सूरज की मौत हो गई फिलहाल पुलिस को शिकायत देती है और आरोपियों के खिलाफ सख्त सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।

जांच में जुटी पुलिस

जांच अधिकारी रमेश चंद ने बताया कि बीती रात करीब 11:30 बजे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की शिवम कालोनी के रहने वाले एक 25 वर्ष के सूरज नाम के लड़के को किसी ने गोली मार दी है तुरंत सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल अवस्था में युवक को अस्पताल भर्ती कराया जहां पर युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है तो वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है गोली मारने वालों में दो लोग सहित अन्य लोग शामिल हैं फिलहाल जल्द से जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।

Leave a comment