Haryana News: फरीदाबाद में 16 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Haryana News: फरीदाबाद में 16 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Murder in Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में 16 वर्षीययुवक की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना बीती 30 दिसंबर की है जहां मामूली कहासुनी को लेकर कुछ लोगों नेरवि को इतना पीटा की वह बेहोश हो गया। जिसके बाद परिजन एक निजी अस्पताल में लेकर गए जहां लगातार 6 दिन के उपचार के बाद कल उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया था जबकि कई लड़कों की तलाश की जा रही है और आज मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, बीते 30 दिसंबर को रवि नाम के युवक को कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीटा था। जिसके बाद आज उपचार के दौरान उसकी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के साथ मामूली विवाद  में रवि की कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने युवक पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में रवि को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार के रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान रवि की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अब हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की बात कही है। पहले यह मामला लड़ाई झगड़े का दर्ज किया गया था इस मामले में चार लोग नामजद है जबकि कई अन्य लोग भी शामिल है।

दो आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में संजय कॉलोनी पुलिस चौकी के इंचार्ज ने बताया की रवि नाम का 16 वर्षीय एक लड़का था जो कि संजय कॉलोनी का रहने वाला था और 30 तारीख को कुछ लड़कों के द्वारा उसे पीटा गया था। जिसे घायल अवस्था में बीके सिविल अस्पताल लाया गया था और यहां से मेडिकल कटवाकर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था और उसकी इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि फिलहाल मृतक रवि का पोस्टमार्टम चल रहा है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम इस मामले पर संज्ञान लेगी। उन्होंने बताया कि दो मुख्य आरोपियों को तो पुलिस द्वारा पहले ही पकड़ा जा चुका है लेकिन सीसीटीवी में कई युवक बाइक पर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसके अनुसार क्राइम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम व पुलिस की टीम जल्द से जल्द उक्त अन्य लड़कों को भी पकड़ेगी और जो भी कानूनी कार्रवाई बनेगी की जाएगी।

Leave a comment